Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Talkies Multiplex will open from 15 October only 50 percent of the audience will enter know how to get tickets

15 से खुल जाएंगे सिनेमाघर, 50 फीसदी दर्शकों को ही प्रवेश, जानें कैसे मिलेगा टिकट

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अब मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों, थिएटर गुरुवार से कड़ी शर्तों के साथ खोल दिए जाएंगे। हॉल के अंदर खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। सिर्फ पैकेटबंद फूड ही मिलेगा। टिकटों...

Amit Gupta हिन्दुस्तान ब्यूरो, आगरा Tue, 13 Oct 2020 09:13 PM
share Share

प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अब मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों, थिएटर गुरुवार से कड़ी शर्तों के साथ खोल दिए जाएंगे। हॉल के अंदर खाने-पीने की व्यवस्था नहीं रहेगी। सिर्फ पैकेटबंद फूड ही मिलेगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। जहां ऑनलाइन की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो पर छह फुट की दूरी के साथ मिलेगा। वातानुकूलित हॉलों में तापमान भी निर्धारित मानक के अनुसार रहेगा। हर शो के बाद पूरा सिनेमाघर सेनेटाइज किया जाएगा। 

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि एसओपी के तहत ही सारे मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों और थिएटरों को खोले जाने की अनुमति दी गई है। सभी संचालकों को इसका कड़ाई से पालन कराना होगा। कोरोना प्रोटोकाल के लिए जारी की जाने वाली गाइडलाइन का यदि कहीं भी उल्लंघन हुआ तो कोविड-19 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि मास्क लगाना जरूरी होगा। दशर्क एक सीट छोड़कर ही सिनेमा हॉल में बैठेंगे। आरोग्य सेतु के उपयोग से भी जागरूक करना होगा। कोविड के लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करना होगा। 

इनका करना होगा पालन-
-वेटिंग रूम के बाहर छह फुट की शारीरिक दूरी बनाकर रखनी होगी
-खांसते/छींकते समय रूमाल और कोहनी का प्रयोग करना होगा
-सार्वजिनक स्थल पर थूकना प्रतिबंधित होगा
-प्रवेश करने और बाहर निकलते समय सभी लोग पंक्तिबद्ध होंगे
-कोविड लक्षण वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
-एक स्क्रीन होने पर दो प्रदर्शन होने के बाद समयांतराल रखा जाएगा
-मल्टीप्लेक्स होने पर भी इसी तरह का समयांतराल रखा जाएगा
-50 फीसदी लोग ही हॉल में बैठेंगे, जिन सीटों पर नहीं बैठेंगे, उन पर टेप लगाना होगा या क्रास का चिन्ह बनाना होगा
-लिफ्ट में सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा
-एसी होने पर 24 से 30 का तामपान और सापेक्ष आर्द्रता 40 से 70 फीसदी रखनी होगी, साथ ही वेंटीलेशन होना भी जरूरी होगा

बिक्री काउंटर अधिक संख्या में होंगे
शो के मध्यांतर के बाद खाद्य एवं पेय पदार्थ के लिए दूरी बनाकर ही मिलेंगे। यहां भी गोले बनाए जाएंगे। साथ ही बिक्री काउंटरों की संख्या भी ज्यादा रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

संपर्क नंबर नोट होगा
ऑनलाइन टिकट बुक करने पर संपर्क नंबर हर हाल में भरना होगा। साथ ही टिकट विंडो से खरीदे जाने पर भी वहां मौजूद स्टाफ द्वारा संबंधित व्यक्ति का संपर्क नंबर नोट करना होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें