लुक आउट नोटिस पर इंडो-नेपाल बार्डर से पकड़ा गया हैदराबाद का सैयद हाबिद, केस दर्ज होने के बाद भाग गया था दुबई
हैदराबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को सोनौली इमीग्रेशन विभाग ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। वह दुबई से काठमांडू होते हुए प्रवेश कर रहा था। उसके खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया।
Indo-Nepal Border: हैदराबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को सोनौली इमीग्रेशन विभाग ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। वह दुबई से काठमांडू होते हुए भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था। उसके खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने मारपीट के मामले में लुक आउट नोटिस जारी किया था। हैदराबाद पुलिस उसे साथ लेकर चली गई।
तेलंगाना के हैदराबाद के कस्बा हुसैन आलम निवासी सैयद हाबिद अली हैदराबाद में ही किसी मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। वह दुबई भाग गया था। हैदराबाद पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। दुबई से वह नेपाल के रास्ते काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचा और फिर सोनौली सीमा होते हुए सोमवार को भारत में प्रवेश कर अपने घर जाने की फिराक में था।
लुक आउट नोटिस की वजह से इमीग्रेशन की पकड़ में आ गया। सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि हाबिद अली को हैदराबाद की पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया गया। वह महराजगंज न्यायालय में पेश करने के बाद उसे लेकर हैदाराबाद चली गई।