Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Summer special trains will run from Kanpur Central to Patna and Delhi Know date and timing

यूपी के इस रेलवे स्टेशन से पटना और दिल्ली के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें डेट और टाइमिंग

गर्मी को मद्देनजर रखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सहूलियत के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। 24 अप्रैल से 27 जून तक कानपुर सेंट्रल से पटना के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 24 April 2024 06:01 PM
share Share

रेल प्रशासन ने यात्रियों की दिक्कत को मद्देनजर रखते हुए पहली बार कानपुर सेंट्रल से पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 24 अप्रैल से 27 जून तक कानपुर सेंट्रल से साप्ताहिक चलेगी। यह ट्रेन हर बुधवार को कानपुर से तो हर गुरुवार पटना से चला करेगी। 04112 स्पेशल हर बुधवार 24 अप्रैल से 26 जून के बीच चलेगी। यह कानपुर से रात 20.00 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, 04111 स्पेशल हर गुरुवार पटना से 25 अप्रैल से 27 जून के बीच चलेगी। यह ट्रेन पटना से 10.15 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल 22.30 बजे आएगी।

04035 पटना-नई दिल्ली के बीच अनारक्षित 04035 पटना स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को 21.30 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर अगले दिन सुबह 5.30 बजे आएगी और नई दिल्ली 15.00 बजे पहुंचेगी। 04051 दरभंगा-न्यू दिल्ली अनारक्षित ट्रेन 24 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन कानपुर सेंट्रल 12.25 बजे आएगी। पांच मिनट रूकने के बाद नई दिल्ली 20.00 बजे पहुंचेगी।

सहरसा से दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन

04037 स्पेशल ट्रेन सहरसा से 25 अप्रैल को 7.00 बजे चलेगी और गोरखपुर के रास्ते कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन 00.50 बजे पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद सुबह 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 04109 स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार सूबेदारगंज से 21.30 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल 00.15 बजे आएगी। पांच मिनट बाद चलकर सुबह 8 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून के बीच चलेगी। 04110 स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 26 अप्रैल से 28 जून के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 11.30 बजे चलकर उसी दिन कानपुर सेंट्रल 18.50 बजे आएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें