Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़students will get one extra mark for good handwriting in up board exam 2022

अच्‍छी हैंडराइटिंग वालों की बढ़ी कद्र, यूपी बोर्ड परीक्षा में मिलेगा एक अतिरिक्‍त नंबर

कागज-कलम की बजाए ज्‍यादातर वक्‍त की-बोर्ड पर काम करने के इस दौर में अच्‍छी हैंडराइटिंग वालों की कद्र एक बार फिर बढ़ गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थियों को एक अतिरिक्‍त नंबर मिलेगा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, प्रयागराजFri, 22 April 2022 07:57 AM
share Share
Follow Us on

पढ़ाई-लिखाई से लेकर दैनिक कामकाज में कम्प्‍यूटर, मोबाइल, लैपटॉप और अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के बढ़ते इस्‍तेमाल के बीच अच्‍छी हैंडराइ‍टिंग वालों की कद्र बढ़ने जा रही है। यह खबर यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा दे चुके सुंदर हैंडराइटिंग वाले परीक्षार्थियों के फायदे की है। जिन परीक्षार्थियों का हस्तलेख सुंदर होगा, उन्हें परीक्षा में मिले अंक से एक और अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि कोरोना के चलते पाठ्यक्रम के जिस हिस्से की कटौती की गई थी, अगर परीक्षा में उस हिस्से से कोई प्रश्न पूछा गया है तो इस प्रश्न का अंक सभी परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से प्रदेश के 271 केंद्रों पर शुरू होगा। बोर्ड की ओर से जारी विशेष निर्देश में उप प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों से कहा गया है कि सुंदर हस्तलेख के लिए एक अंक उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर मूल्यांकन के फलस्वरुप प्राप्तांक में जीएलएलडब्ल्यू लिखते हुए देकर सम्पूर्ण योग किया जाएगा। यह अंक इस बात का ध्यान रखते हुए दिया जाएगा कि सम्पूर्ण प्रदत्त अंक प्रश्नपत्र पर निर्धारित पूर्णांक से अधिक न हो।

सवा दो करोड़ से ज्यादा जांची जाएंगी कॉपियां
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2022 में सम्मिलित 4775749 छात्र-छात्राओं की सवा दो करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 271 केंद्रों पर होगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रयागराज जिले में नौ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें जीआईसी, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी सिविल लाइंस, डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ तथा क्रास्थवेट इंटर कॉलेज शामिल हैं। जहां बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होगा।

47.75 लाख छात्रों ने दी है बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2022 के लिए पंजीकृत 51,92,689 में से 47,75,749 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। हाईस्कूल में 2781654 परीक्षार्थियों में से 2525007 जबकि इंटर में 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें