इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को फिर पढ़ने का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
इंजीनियरिंग की पढ़ाई किन्ही कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके अभ्यर्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने का एक अन्तिम मौका मिलेगा। लगभग 20 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले को पढ़ाई पूरी करने मौका देगा।
आठ वर्ष पूर्व इंजीनियरिंग की पढ़ाई किन्ही कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके अभ्यर्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने का एक अन्तिम मौका मिलेगा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने लगभग 20 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए पढ़ाई पूरी करने के लिए एक मौका दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जिन पाठ्यक्रमों की समय सीमा सत्र 2022-23 में पूरी हो रही हैं उन्ही पाठ्यक्रमों के छात्रों को अवसर दिया जाएगा। इस सम्बंध में विवि ने सम्बद्ध कॉलेजों ने विवरण लेना शुरू कर दिया है।
विश्वविद्यालय के पास कई छात्र-छात्राओं ने कई कारणो से छूटी पढ़ाई को पूरा करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा था। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने ये कदम उठाया। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र 2022-23 में कई पाठ्यक्रमों को पूरा करने की समय सीमा खत्म हो रही है। इसके साथ ही कई छात्रों और कॉलेजों से आग्रह किया गया था कि जिनकी पढ़ाई किसी बीमारी या किन्ही कारणों से छूट गई हैं और वे पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उन्हे एक मौका और दिया जाए। इसीलिए स्नातक और परास्नातक स्तर छात्रों को अन्तिम मौका दिया जा रहा है। कॉलेजों को ऐसे छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं।
पाठ्यक्रम का नाम- प्रवेशित छात्रों का वर्ष अनुमति सत्र
-बीआर्क, एमसीसीए(डीडी), 2014 2022-23
एमएएम, एमसीए एकीकृत
एमबीए एकीकृत, एमटेक एकीकृत
-बीटेक फार्म, बीएचएमसीटी, 2015 2022-23
बीएफएडी, बीएफए
-बीवोक एवं एमसीए तीन वर्षीय 2017 2022-23
-एमसीए दो वर्षीय, एमबीए, 2018 2022-23
एमबीए (टीएम), एमटेक, एमआर्क
एमफार्म, एमआरयूपी
फाइनल परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी
एकेटीयू ने शनिवार को चार जनवरी प्रस्तावित विषम सेमेस्टर 2022-23 परीक्षा के लिए फाइनल परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई थी। जिसके बाद आई आपत्तियों के निस्तारण् करने के बाद फाइनल परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है।
छात्रों की नहीं छूटेगी परीक्षा
एकेटीयू की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं चार से 25 जनवरी तक प्रस्तावित हैं। लेकिन चैलेंज मूल्यांकन और स्पेशल कैरी ओवर का रिजल्ट नहीं आने से बड़ी संख्या में छात्र परीफा फार्म नहीं भर पा रहे हैं। इस सम्बंध में कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने कहा कि परिणाम जारी कराने की कोशिश की जा रही है। छात्र परेशान न हो यदि परिणाम नहीं भी जारी होता है तो विशेष नियम बनाकर छात्रों को परीक्षा दिलाई जाएगी। किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटेगी।