Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Students of UP board will get scholarship of 10 thousand check the required qualification and How to Apply

यूपी बोर्ड के इन छात्र-छात्राओं को मिलेगी दस हजार रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। आपके पास केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप लेने का मौका है। यूपी बोर्ड ने इसके लिए कट ऑफ भी जारी कर दिया है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनSat, 23 July 2022 03:55 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार की तरफ से स्नातक स्तर पर हर साल दस हजार रुपये की छात्रवृति यानी स्कॉलरशिप मिलती है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को ही जारी हुआ है और इंटरमीडिएट परीक्षा में पास हुए 11460 मेधावी स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

यूपी बोर्ड की तरफ से सांइस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों के लिए कट ऑफ जारी हुआ है। साइंस का कट ऑफ 347 नंबर, कॉमर्स का कट ऑफ 341 नंबर और आर्ट्स का कट ऑफ 321 नंबर है। केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा और वो कट ऑफ क्लीयर कर चुके हैं फिर भी वो आवेदन नहीं कर सकते। शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। 

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की जा सकती है। स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट को अपना आधार नंबर अपने अकाउंट से लिंक करवाना होगा। जो स्टूडेंट आगे की पढ़ाई के लिए रेगुलर कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें