लखनऊ में बारिश से गली-मोहल्ले डूबे, कहीं बोट पर मजा तो कहीं आम लोगों को हुड़दंगियों ने दी सजा, देखें VIDEO
यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। मूसलाधार बारिश के चलते शहर की नाले और नालियां उफना गईं। जिसके चलते गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस गया।
यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। मूसलाधार बारिश के चलते शहर की नाले और नालियां उफना गईं। जिसके चलते गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस गया। पानी के चलते कई इलाकों में लबालबा पानी भर गया। हजरगंज क्षेत्र में सड़कें पानी से पूरी तरह से डूब गईं। आलम ये था कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चलने लगीं। गलियों में बोट डालकर लोगों जमकर बारिश का लुत्फ उठाया तो वहीं हुड़दंगियों ने बारिश का फायदा उठाकर राहगीरों को सजा दे डाली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुधवार दोपहर में हुई भारी बारिश से लखनऊ के अधिसंख्य इलाकों की सड़क जलमग्न हो गईं। शहर में कई दिन बाद तेज बारिश हुई है जो की 1 घंटे तक चली। इसके बाद भी बूंदाबांदी जारी रही। बारिश की वजह से कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट गई और रास्ते बंद हो गए। बारिश इतनी तेज थी की कुछ ही देर में लखनऊ का ऊंचा इलाका कहे जाने वाले चौक की कई गालियां भी जलमग्न हो गई। इसके बाद हुड़दंगी शहर की सड़कों पर आ गए और जमकर उत्पात मचाया।
हुड़दंगियों ने ताज होटल पुल से सिरोज कैफे तक कब्जा जमा लिया। इधर से गुजरने वाले हर राहगीर को परेशान किया। किसी के ऊपर सड़क का गंदा पानी फेंका तो किसी के कार के शीशे तोड़ डाले। कोई बम्पर पर लात मारते नजर आया तो किसी ने गाड़ी की लाइट फोड़ डाली। दो पहिया वाहन चालकों को हुड़दंगियों ने जबरन पानी में गिरा दिया, लेकिन गोमतीनगर पुलिस इन हुड़दंगियों के इस कारनामे से अंजाम नजर आई।
विधानभवन के आसपास जल भराव होने से मुख्यमंत्री को भी हुई दिक्कतें
लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक जल भराव की वजह से मुख्यमंत्री को भी निकलने में दिक्कतें हुई। उन्हें गेट नंबर 1 से निकाला गया। क्योंकि हजरतगंज, विधानभवन के चारों तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ था।