आगरा यूनिवर्सिटी में एसटीएफ ने कई दस्तावेज खंगाले, 6 से पूछताछ, कई खुलासे
आगरा यूनिवर्सिटी में एसटीएफ ने कई दस्तावेज खंगाले। एसटीएफ सूत्र कह रहे हैं कि फाइलों में छेड़छाड़ मिली है।
आगरा की डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एसटीएफ ने शुक्रवार को कई दस्तावेज खंगाले। उसने यह भी देखा कि पहली बार उनके आने के समय रखी हुई फाइलें हैं अथवा गायब हो गई है। अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन एसटीएफ सूत्र कह रहे हैं कि फाइलों में छेड़छाड़ मिली है। अब तक किया जा रहा है कि किस दस्तावेज में क्या छेड़छाड़ हुई। किस तरह के साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। एसटीएफ ने इस बारे में गुरुवार को ही आगरा के कुलपति को पत्र लिखकर अपने स्तर से ऐसा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित करने के लिये कहा था।
एसटीएफ को यूनिवर्सिटी के ही कुछ लोगों ने फोन कर इस तरह की गड़बड़ी किये जाने की सूचना दी थी। उसने यह भी बताया था कि ये लोग छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक और एक निजी कम्पनी के संचालक अजय मिश्र के करीबी है। यह भी दावा किया गया कि आगरा में विनय पाठक की तैनाती के दौरान हुये कार्यों व नियुक्तियों से जुड़ी फाइलों से ही साक्ष्य मिटाने के प्रयास किये जा रहे है। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी एक टीम ने आगरा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पड़ताल की।
कई फाइलें फिर देखी
टीम ने फिर से कई फाइलें देखी। कर्मचारियों से वहां आने-जाने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की। यह भी पता किया गया कि फाइलें आफिस के किसी कर्मचारी ने खंगाली अथवा कोई बाहरी व्यक्ति आया जो बेरोकटोक यह सब करता रहा। सीसी फुटेज भी एसटीएफ ने देखे। एसटीएफ मुख्यालय से यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अफसरों से कई जानकारियां भी ली गई।
कुलपति को दूसरा मेल भेजा, इसका भी जवाब नहीं
एसटीएफ ने कुलपति विनय पाठक के 18 नवम्बर को न आने वाले ई-मेल के जवाब में अफसरों ने उनकी बीमारी व डॉक्टर का नम्बर मांगा था। विनय पाठक ने खुद को बीमार बताते हुये 25 नवम्बर के बाद आने की बात मेल में लिखी थी। एसटीएफ ने जब मेल भेजा जो उसका जवाब ही नहीं दिया गया। बुधवार शाम तक कोई जवाब नहीं आने पर एसटीएफ ने फिर से यही ई-मेल उनकी आईडी पर भेजा। हालांकि रात तक इस ई-मेल का भी जवाब नहीं आया था। एसटीएफ आईपी एड्रेस से कई जानकारियां पता करने का प्रयास कर रही है। वहीं कानपुर में कुलपति से अक्सर मिलने वालों के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवायी गई है।