Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़STF arrested solver and candidate from Lucknow during CTET exam

CTET परीक्षा के दौरान एसटीएफ के हत्थे चढ़ा साल्वर, 15 हजार रुपये में देता था दूसरों के एग्जाम

एसटीएफ ने CTET परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठकर पेपर हल करने वाले अभ्यार्थी और साल्वर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। साल्वर ने बताया कि वह 3 साल से दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Jan 2023 01:29 PM
share Share

स्पेशल टास्क फोर्स ने CTET परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठकर पेपर हल करने वाले अभ्यार्थी और साल्वर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जौनपुर के शुभम यादव और बिहार के भभुआ, कैमुर के रहने वाले मनीष कुमार के तौर पर हुई है। एसटीएफ को आरोपियों के पास से 3 कूटरचित आधारकार्ड, 1 पैन कार्ड, दो सी-टेट के प्रवेश पत्र, दो मोबाइल और 650 रुपये कैश बरामद हुए हैं। 

एसटीएफ को सी-टेट परीक्षा में नकल कराने या अपनी जगह सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह की सूचना मिली थी। इस पर मुखिबरों से सूचना मिली थी थी। कि सी-टेट परीक्षा में सुल्तान फाइंडेशन बंथरा में अभ्यार्थी शुभम यादव के स्थान पर साल्वर बैठने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की साइबर टीम ने सुल्तान फाउन्डेशन बन्थरा से साल्वर मनीष कुमार खरवार व शुभम यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार साल्वर मनीष कुमार खरवार ने पूछताछ में बताया कि साल 2016 से कंकड बाग पटना में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा था। घर की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण वह पार्ट टाइम जाब ढूंढ रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात राजीव और सुरेंद्र से हुई। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा साल्वरों का एक संगठित गिरोह संचालित किया जा रहा है। इस गिरोह के द्वारा अभ्यार्थी के फार्म पर फोटो और बायोमैट्रिक पूर्व में ही साल्वर की करायी जाती है, जिससे मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर को बैठाते समय फोटो और बायोमैट्रिक मैच हो जाये।

आरोपी ने बताया कि परीक्षा के समय मूल अभ्यर्थी के पहचान पत्र को फोटोशाप के माध्यम से एडिट कर साल्वर की फोटो लगा दी जाती है, जिससे साल्वर पकड़े नहीं जाए। एक परीक्षा में बैठने के 10 से 15 हजार रुपये देंने की बात कही गई थी।। मनीष ने बताया कि वह रुपये कमाने की लालच में आकर में सााल 2019 से साल्वर बनकर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। अभी हाल ही में Central Teacher Eligibility Test  2022 में भी रॉची, लखनऊ और कानपुर समेत अन्य स्थानों पर साल्वर के रूप कई अभ्यर्थियों के स्थान पर बैठ कर पेपर दे चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें