Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Statement of Azam Khan will be recorded in the case of making indecent remarks on the army

सेना पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में दर्ज होगा सपा नेता आजम खां का बयान, कोर्ट में विवेचक से जिरह पूरी

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सेना पर विवादित बयान देने के 6 साल पुराने मामले में विवेचक से जिरह पूरी हो गई। अब पत्रावली बयान मुल्जिमान पर लगा दी गई है, आजम के बयान दर्ज होंगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 6 Feb 2024 08:32 PM
share Share

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सेना पर विवादित बयान देने के छह साल पुराने मामले में मंगलवार को विवेचक से जिरह पूरी हो गई। अब पत्रावली बयान मुल्जिमान पर लगा दी गई है, लिहाजा आजम के बयान दर्ज होंगे। मौजूदा भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 30 जून 2017 को सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट कराई थी। तब आजम खां सांसद थे। 

भाजपा विधायक का आरोप था कि आजम खां सपा कार्यालय पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वह केंद्र और प्रदेश सरकार के विरोध में बोल रहे थे। अचानक उन्होंने सेना के जवानों को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी कर दी। पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी कर आजम खां के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इस मामले में मंगलवार को विवेचक ब्रजेश सिंह से जिरह पूरी हो गई। इसके बाद पत्रावली सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान मुल्जिमान के लिए नियत कर दी गई है।

अब्दुल्ला के पैनकार्ड मामले में सुनवाई टली

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में सुनवाई टल गई। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि अब्दुल्ला के दो पैनकार्ड मामले में गवाही होनी थी, लेकिन टल गई।

यतीमखाना प्रकरण में विवेचक से जिरह पूरी

सपा नेता आजम खां से जुड़े चर्चित यतीमखाना प्रकरण में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में मंगलवार को विवेचक से जिरह हुई। एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि प्रकरण में विवेचक एसआई सुरजीत सिंह से जिरह पूरी हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें