Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Spice Jet flight Pan masala spit bag found behind seat photo viral

स्पाइस जेट के विमान में सीट के पीछे मिला पान मसाला थूका बैग, फोटो वायरल

विमान में सफर के दौरान विवाद के इन दिनों तरह तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अब एयर सिकनेस बैग में पान मसाला खाकर थूकने का मामला सामने आया है। स्पाइस जेट के विमान में हुई घटना की फोटो वायरल हो रही है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बाबतपुर (वाराणसी)Sun, 5 Feb 2023 08:26 PM
share Share

विमान में सफर के दौरान विवाद के इन दिनों तरह तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अब एयर सिकनेस बैग में पान मसाला खाकर थूकने का मामला सामने आया है। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से शनिवार रात मुम्बई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में किसी यात्री ने एयर सिकनेस बैग में पान मसाला थूक  दिया। साथ के यात्री ने इसकी फोटो ट्वीट करके प्रबंधन को जानकारी दी। 

सहयात्री ने लिखा कि पान मसाला खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके बाद भी लोग इस पर अमल नहीं करते और अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। उसने लिखा कि वह फ्लाइट संख्या एसजी 202 में वाराणसी से मुंबई जाने के लिए विमान में सवार हुआ था।

उसने देखा कि सीट के पॉकेट में रखे बैग में पान मसाना थूक कर रखा गया था। लोग पान मसाला और गुटका खाकर सड़क पर थूकना बहुत पसंद करते हैं लेकिन उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वॉयरल हो रही है। 

इस बारे में स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि सीट में लगे पैकेट में एयर सिकनेस बैग यात्रियों की सुविधा के लिए रखा जाता है। उल्टी आने पर यात्री इसका प्रयोग कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद सिकनेस बैग को हटाकर सफाई कर्मी दूसरा रख देते हैं। उन्होंने बताया कि सफर के दौरान अगर कोई यात्री ऐसा करते पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई के साथ उस पर जुर्माना भी लग सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें