Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Special trains and buses will give relief for the passengers returning to Delhi on long waiting in trains can make reservations

ट्रेनों में लंबी वेटिंग पर स्पेशल ट्रेनें और बसें दिल्ली लौटने वाले यात्रियों को देंगी राहत, करा सकते हैं रिजर्वेशन 

लंबी वेटिंग से परेशान दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनें और लखनऊ से दिल्ली के बीच अतिरिक्त रोडवेज बसें वेटिंग के यात्रियों के लिए सहारा बनेंगी। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 31 Oct 2022 08:49 AM
share Share

छठ बाद लखनऊ से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस जैसी रूटीन ट्रेनों में लंबी वेटिंग यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। दिल्ली, मुंबई सहित विभिन्न राज्यों से लखनऊ पहुंचे यात्रियों की वापसी शुरू होने से कई ट्रेनों में टिकट भी मिलने बंद हो गए है। ऐसे में रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनें और लखनऊ से दिल्ली के बीच अतिरिक्त रोडवेज बसें वेटिंग के यात्रियों के लिए सहारा बनेंगी। 

शताब्दी और तेजस में दो नवंबर से सीटें खाली
शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में दो से पांच नवंबर तक सीटें खाली हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को सीटें उपलब्ध हैं। वहीं तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में भी दो नवंबर को 236, तीन को 316 चार को 370 पांच को 341 सीटों के अलावा एग्जीक्यूटिव क्लास में दो से छह नवंबर तक सीटें खाली है।  

मुम्बई के यात्रियों के छूटेंगे पसीने
लखनऊ से मुंबई लौटने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। पूरे हफ्ते रूटीन और स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। इनमें पुष्पक एक्सप्रेस से लेकर गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस और कुशीनगर की स्लीपर में भी वेटिंग चल रही है।

एक और तीन नवंबर को छठ स्पेशल ट्रेनें  
लखनऊ। छठ पर्व के वापसी पर यात्रियों भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने दो और छठ स्पेशल ट्रेनें एक-एक फेरे के लिए चलाने निर्णय लिया है। एक नंवबर को ट्रेन नंबर 05781 कटिहार-अमृतसर कटिहार से रात आठ बजे चलकर तीसरे दिन तड़के साढ़े चार बजे अमृतसर पहुंची। दूसरी ट्रेन नंबर 05553 सहरसा-अमृतसर तीन नवंबर को सहरसा से सुबह 9:20 बबजे चलकर दूसरे दिन अमृतसर शाम साढ़े छह बजे पहुंचेगी। 

अब छठ पूजा अतिरिक्त बसें दो नवंबर तक चलेंगी
छठ पूजा के बाद वापसी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसें अब दो नंवबर तक चलाने का निर्णय लिया है। अभी तक छठ स्पेशल बसें 31 अक्तूबर तक चलने की घोषणा की गई है। रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए पूर्वांचल क्षेत्र के यात्रियों को लखनऊ तक आने और यहां दिल्ली और उत्तराखंड के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी। लखनऊ से बसें आलमबाग बस टर्मिनल और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली और देहरादून के लिए हर घंटे एसी और साधारण बसों की सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। 

लखनऊ से दिल्ली की अधिकांश ट्रेनों की सीटें फुल 
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 31 अक्तूबर को ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। आलम यह है कि लखनऊ से नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में 31 अक्तूबर को और गोरखधाम की स्लीपर में रिग्रेट यानी टिकट मिलना बंद हो गया। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों की मुसिबतें बढ़ गई है। ऐसे में अब यात्रियों को रोडवेज बसें सहारा बनेंगी। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें