यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सपा की पहली सूची जारी, 17 में से 8 मेयर प्रत्याशी घोषित
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पहली सूची जारी कर दी। इसमें 17 में से 8 मेयर के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को उतारा गया है।
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पहली सूची जारी कर दी। इसमें 17 में से 8 मेयर के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। मेरठ की सीट पहले रालोद के खाते में मानी जा रही थी लेकिन यहां से भी सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को मैदान में उतारा गया है। बुधवार को सपा ने लखनऊ के साथ गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी, मेरठ , शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अयोध्या के लिए मेयर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इसके अलावा तिलहर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए लालबाबू और कुन्दरकू नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए शमीना खातून को उतारा गया है।
मेयर के लिए किसे कहां से मिला टिकट
1. लखनऊ बन्दना मिश्रा
2. गोरखपुर काजल निषाद
3. इलाहाबाद अजय श्रीवास्तव
4. झांसी रघुवीर चौधरी
5. मेरठ सीमा प्रधान
6.शाहजहांपुर अर्चना वर्मा
7. फिरोजाबाद मशरूर फातिमा
8. अयोध्या आलोक पाण्डेय
कांग्रेस ने वाराणसी-कानपुर के लिए घोषित किए प्रत्याशी
सपा के साथ ही बुधवार को कांग्रेस ने भी दो मेयर प्रत्याशी घोषित किए। कांग्रेस ने वाराणसी और कानपुर के लिए मेयर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। वाराणसी अनिल श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को नगर निकाय चुनावों के लिए तीन अलग-अगल कमेटियों का गठन किया। नगर निगम चुनाव से संबंधित प्रदेश कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष समेत 19 प्रमुख नेता शामिल किए गए हैं। प्रियंका गांधी चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशियों को खोजने का टास्क सौंपा है।
बसपा अंबेडकर जयंती मनाने के बाद घोषित करेगी उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा चरणवार करेगी। पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाए जाने के बाद शाम से शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा 15 अप्रैल तक करने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय से उम्मीदवारों की सूची मंडल प्रभारियों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ने का ऐलान किया है। मेयर और अध्यक्षों के साथ ही पार्षदी के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। बसपा सुप्रीमो ने उम्मीदवारों का पैनल मंडल प्रभारियों से मांगा था।
इसके आधार पर नामों को अंतिम रूप से दिया गया है। अब उम्मीदवारों की सूची मंडल प्रभारियों को सौंपी जा रही है। इसके बाद दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा शुरू की जाएगी। इस चरण के लिए 20 से 22 अप्रैल के बीच उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।
सुभासपा ने लखनऊ सहित पांच मेयर प्रत्याशी घोषित किए
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को लखनऊ में पार्क रोड स्थित कैंप कार्यालय में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और कानपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद की 87 और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की 117 सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ से अल्का पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेंद्र निषाद, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर मेयर पद के प्रत्याशी होंगे। उन्होंने दावा किया कि सुभासपा का जनाधार शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ा है। कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।