Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP MP and former minister Azam Khan from Rampur admitted to Medanta Hospital in Lucknow had trouble urinating

पूर्व मंत्री आजम खान को यूरिन के लिए डाक्टरों ने लगाई नली, छह घंटे बाद मिली राहत

मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को बुधवार सुबह पेशाब की नली में रुकावट आ गई थी। डॉक्टरों को आनन-फानन नली डालनी पड़ी। करीब छह घण्टे बाद शाम छह बजे उन्हें राहत...

Dinesh Rathour लखनऊ। संवाददाता, Wed, 9 June 2021 07:49 PM
share Share

मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को बुधवार सुबह पेशाब की नली में रुकावट आ गई थी। डॉक्टरों को आनन-फानन नली डालनी पड़ी। करीब छह घण्टे बाद शाम छह बजे उन्हें राहत मिलने पर खुद से पेशाब होने लगी। अब वह ठीक हैं।

आजम की प्रोस्टेट व अन्य कई जांच कराई हैं। वहीं आजम के गुर्दे के संक्रमण में पहले से काफी कमी आयी है। अब उनकी हालत स्थिर एवं नियंत्रण में है। हांलाकि फेफड़ों, गुर्दों व अन्य अंगों में संक्रमण अभी भी है। पूर्व मंत्री आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। दोनों का उपचार चल रहा है। सीतापुर जेल में बन्द कोरोना संक्रमित आजम खान की नौ मई को तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

मेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि आजम खान को बुधवार सुबह पेशाब करने में दिक्कत होने पर नली डाली गई है। शाम को उन्हें खुद से पेशाब होने लगी। अब उनकी तबीयत में सुधार है लेकिन विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें