Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sp bsp alliance release new logi sathi viral on social media

Lok Sabha Election: सपा-बसपा गठबंधन का नया लोगो 'साथी' जारी, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Lok Sabha Election: सोशल मीडिया पर मंगलवार को सपा-बसपा गठबंधन का 'साथी' नाम से नया लोगो वायरल हुआ। सपा मुखिया अखिलेश यादव तक इस लोगो से प्रभावित हुए और ट्विटर पर इसे पोस्ट करते हुए बेहतर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम लखनऊWed, 20 March 2019 08:49 AM
share Share

Lok Sabha Election: सोशल मीडिया पर मंगलवार को सपा-बसपा गठबंधन का 'साथी' नाम से नया लोगो वायरल हुआ। सपा मुखिया अखिलेश यादव तक इस लोगो से प्रभावित हुए और ट्विटर पर इसे पोस्ट करते हुए बेहतर बताया। हालांकि, बसपा की तरफ से इसे अधिकृत होने से इंकार किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए लोगो में सपा के चुनाव चिह्न साइकिल से 'सा' और बसपा के चुनाव चिह्न हाथी से 'थी' लेकर 'साथी' बनाया गया है। लोगो में साइकिल का पहिया और हाथी की सूड़ को आपस में जोड़ते हुए नया नारा दिया गया है 'महागठबंधन से महापरिवर्तन।'

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट कर इस लोगो की क्रिएटिविटी का जिक्र किया है। उन्होंने इसे बनाने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा है कि वह गठबंधन के नए लोगो से काफी प्रभावित हुए हैं। यूपी में सपा-बसपा एक साथ 25 साल बाद चुनाव मैदान में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें