11 मिनट में पेपर हल कर साल्वर ने भेज दिए उत्तर, कचहरी के बाबू ने वाट्सएप पर भेजा था साल्व पेपर; चार गए जेल
UPSSC PET 2023: पीईटी के पहले दिन का पेपर एटा जिला कचहरी में तैनात मान सिंह यादव ने सॉल्वर से हल कराया था। उसी ने फाफामऊ में पकड़े गए दीपक पटेल और अजय पटेल को व्हाट्सएप पर सॉल्व पेपर भेजा था।
UPSSC PET 2023: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पहले दिन का पेपर एटा जिला कचहरी में तैनात मान सिंह यादव ने सॉल्वर से हल कराया था। उसी ने फाफामऊ में पकड़े गए दीपक पटेल और अजय पटेल को व्हाट्सएप पर सॉल्व पेपर भेजा था। परीक्षा केंद्र से मान सिंह को पेपर भेजने वाले कक्ष निरीक्षक को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। रविवार को फाफामऊ पुलिस ने चारों आरोपियों को परीक्षा अधिनियम व आईटी एक्ट की धारा में जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी मान सिंह को पुलिस ने वांछित किया है। मानसिंह प्रयागराज के नवाबगंज का रहने वाला है। एसटीएफ ने इससे पूर्व भी मान सिंह को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
11 मिनट में पेपर हल कर उत्तर भेजे
पीईटी में नकल कराने के आरोप में एसटीएफ ने सोरांव के अजय पटेल और प्रतापगढ़ के दीपक पटेल और दिलीप वर्मा को गिरफ्तार किया था। अजय ने पुलिस को बताया कि बांदा में पंकज कुमार मौर्या और वाराणसी में जितेंद्र वर्मा समेत अन्य को पास कराने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस दी गई थी। अजय के मोबाइल से पता चला कि उसे व्हाट्स एप पर पेपर आया था। दोपहर तीन बजकर 54 मिनट पर पीईटी परीक्षा 2023 का पेपर मिला और अगले 11 मिनट में प्रश्नों के उत्तर चार बजकर 5 मिनट और चार बजकर 10 मिनट पर उसे भेजे गए।
वाराणसी से कक्ष निरीक्षक को गिरफ्तार किया
पेपर के बार स्कैन कोड की जांच से पता चला कि प्रश्न पुस्तिका को आरपीडी इंटर कॉलेज संदहा, चौबेपुर वाराणसी से भेजा गया है। अजय ने स्वीकार किया कि यह पेपर मान सिंह यादव ने भेजा था। मान सिंह को यह पेपर वाराणसी के आरपीडी इंटर कॉलेज में तैनात कक्ष निरीक्षक विनय कुमार पटेल ने भेजा था। वाराणसी एसटीएफ ने कॉलेज में छापामारी करके कक्ष निरीक्षक विनय सिंह पटेल को गिरफ्तार कर फाफामऊ पुलिस को सौंप दिया। विनय पटेल एक अनुपस्थित छात्र का पेपर लेकर मान सिंह को व्हाट्सएप किया था। विनय पटेल, अजय पटेल, दीपक पटेल और दिलीप वर्मा को रविवार को फाफामऊ पुलिस ने जेल भेज दिया। दिलीप पर आरोप है कि उसने अपने रिश्तेदार से 30 हजार में ब्लूटूथ डिवाइस खरीदकर अजय और दीपक को दिया था।