CRPF भर्ती में सेंध लगाने की कोशिश; दोस्त की जगह एग्जाम देने पहुंचा सॉल्वर, 2 गिरफ्तार
सीआरपीएफ की सिपाही और ट्रेडमैन भर्ती प्रक्रिया के दौरान सोमवार को एक सॉल्वर पकड़ा गया।वह अपने दोस्त की स्थान पर परीक्षा देने आया था। वहीं, सीआरपीएफ टीम ने केंद्र के पास परीक्षार्थी को भी दबोच लिया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सिपाही और ट्रेडमैन भर्ती प्रकिया के दौरान सोमवार को एक सॉल्वर पकड़ा गया। वह दोस्त के स्थान पर परीक्षा में शामिल हो रहा था। इसके साथ ही सीआरपीएफ टीम ने केंद्र के पास से ही परीक्षार्थी को भी दबोच लिया। दोनों फिरोजाबाद के रहने वाले है। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई और रिपोर्ट दर्ज की। वहीं, आरोपियों के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ और इंटेलीजेंस भी जांच में जुटा है।
सीआरपीएफ कैंप में इन दिनों सिपाही और ट्रेडमैन की भर्ती प्रकिया चल रही है। इस प्रकिया के लिए देश के विभिन्न जिलों से 2600 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। इस बीच सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर को पुलिस से सूचना मिली कि इस भर्ती प्रकिया में एक सॉल्वर सक्रिय है। सूचना पर सीआरपीएफ ने अभ्यर्थियों की जांच की और दस्तावेजों का मिलान किया। जिस पर एक सॉल्वर पकड़ में आ गया। पकड़ा गया सॉल्वर फिरोजाबाद जिले के भीकनपुर सदासुख गांव निवासी ब्रजमोहन है। पूछताछ में सॉल्वर ने बताया कि वह अपने गांव निवासी दोस्त सुधांशु के स्थान पर परीक्षा की प्रकिया में शामिल हो रहा था। बाद में सीआरपीएफ टीम ने अभ्यार्थी सुधांशु को भी सीआरपीएफ कैंप के पास से पकड़ लिया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के डीआईजी सुभाष चंद्र ने दोनों आरोपियों से अपने आफिस में पूछताछ की और बाद में उन्हें सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीआईजी सीआरपीएफ सुभाष चंद्र ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप में भर्ती प्रकिया चल रही है। इस प्रकिया को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। सोमवार को पुलिस से सूचना मिली थी कि भर्ती प्रक्रिया में एक सॉल्वर शामिल हो रहा है। सूचना के बाद अभ्यार्थी और सॉल्वर दोनों का पकड़ गया है। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर भर्ती प्रकिया चल रही है। इस प्रकिया को देखते हुए पुलिस भी कड़ी नजर रखे हुए है जिससे भर्ती प्रकिया में कोई बाधा न आएं। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से दो युवकों को पकड़ा गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।