Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Snake came out of the room of Australian bowler Mitchell Johnson who reached Lucknow to play Legends Cricket League

लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने लखनऊ पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन के कमरे से निकला सांप

लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने लखनऊ पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जानसन के कमरे में सांप निकला। मिशेल ने सांप की फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊTue, 20 Sep 2022 09:48 AM
share Share
Follow Us on

लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने लखनऊ पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जानसन के कमरे में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप की फोटो के साथ मिशेल ने यह सूचना इंस्ट्राग्राम पर साझा की है।

जानकारी के मुताबिक मिलेश सोमवार को चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट से सीधे एक नामी होटल पहुंचे थे। कमरे में सामान रखते ही छत की ओर देखा तो सांप लटक रहा था। मिशेल जब तक होटल स्टाफ को सूचना देते उससे पहले काला चित्तीदार सांप छत से नीचे गिर गया। बाद में होटल कर्मचारियों ने पकड़कर उसे बाहर निकाला। मिशेल बुधवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ उतरेंगे।

इंस्ट्राग्राम पर मिशेल जानसन का पोस्ट वायरल होते ही तरह-तरह के कमेंट आने लगे। वन विभाग के मुताबिक यह वूल्फ स्नेक है। यह जहरीला नहीं होता। एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी पर होटल प्रबंधन की टीम ने सांप को बाहर कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें