VIDEO: सपा प्रत्याशी की जनसभा में लगे जयश्री राम के नारे, असलाहधारियों ने युवकों को किया बाहर
यूपी के फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित किए गए लोकसभा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य की जनसभा में जय श्रीराम के नारे लगे। जनसभा में जयश्रीराम का नारा सुनते ही सपा प्रत्याशी ने तुरंत....
यूपी के फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित किए गए लोकसभा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य की जनसभा में जय श्रीराम के नारे लगे। जनसभा में जयश्रीराम का नारा सुनते ही सपा प्रत्याशी ने तुरंत मंच से नारे लगाने वाले को यहां से हटाने के लिए कहा। इसके बाद देखते ही देखते सभा में बैठे युवक को बाहर कर दिया गया। इस दृश्य को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।
शनिवार को नवल किशोर की कंपिल क्षेत्र के भोगपुर गांव में जनसभा हो रही थी। वायरल वीडियो में सभा के एक नेता भाजपा पर निशाना साधते दिख रहे हैं, इसी बीच जय श्रीराम का नारा गूंजता है। सबकी निगाहें नारा लगाने वाले युवक की तरफ मुड़ जाती हैं। इस पर सपा प्रत्याशी बोलते हैं कि यह कौन है इसे बाहर करो। वह हाथ से उस युवक की तरफ इशारा करते हैं। इस पर एक असलहाधारी तेजी से नारा लगाने वाले युवक के पास पहुंचता है और उसे खींचकर सभा से बाहर कर देता है।
योगी के मंत्री स्वतंत्रदेव ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
सपा प्रत्याशी की जनसभा में नारा लगाने वाले युवकों को जनसभा से जब बाहर कर दिया गया तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म से साझा कर दिया। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, आखिर सपा को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है? फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर किया गया।
लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी भले ही ऐलान न हुआ हो लेकिन सपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सपा ने कई लोकसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होते ही सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रत्याशी और कार्यकर्ता जगह-जगह जनसभा करके लोगों को सपा सरकार के काम और उसकी उपलब्धियों गिना रहे हैं।