Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़six people drowned along with two real sisters one sister dead one dead in badaun

गंगा किनारे कांस काटने गईं दो सगी बहनों समेत छह लोग डूबे, छोटी बहन लापता, एक की मौत

गंगा किनारे कांस काटने गईं दो सगी बहनों समेत छह लोग अचानक मिट्टी ढहने के कारण गंगा में जा गिरे। इनमें एक युवती की डूबने मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन लापता है। वहीं चार लोगों को गांव वालों ने तुरंत...

Dinesh Rathour सहसवान(बदायूं)। हिन्दुस्तान संवाद , Mon, 21 Sep 2020 11:43 PM
share Share

गंगा किनारे कांस काटने गईं दो सगी बहनों समेत छह लोग अचानक मिट्टी ढहने के कारण गंगा में जा गिरे। इनमें एक युवती की डूबने मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन लापता है। वहीं चार लोगों को गांव वालों ने तुरंत निकालकर बचा लिया। देर शाम तक गोताखोर लापता किशोरी की तलाश में जुटे रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। हादसा सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में भज्जी की मढैया के पास गंगाघाट पर हुआ।

गांव जमालपुर पीपरी के आठ-दस ग्रामीण गंगा किनारे कांस काटने गये थे। इस दौरान अचानक मिट्टी ढह गई। जिससे सुमन पुत्री मलखान, महावीर पुत्र प्रेम सिंह, प्रभु पुत्र मलखान, रंजीत पुत्र बाबूराम के अलावा 17 वर्षीय ममता समेत उसकी बहन वीरमाला (14) पुत्री प्रेम सिंह गंगा में जा गिरीं। दोनों बहनें गहरे पानी में चली गयीं। बहाव तेज होने के कारण दोनों डूब गईं। सूचना पर आसपास गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बहनों की तलाश शुरू की।

लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद ममता का शव मिला लेकिन वीरमाला का देर शाम तक कोई पता नहीं लग सका। तहसीलदार दीपक चौधरी राजस्व कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू कराई। एसडीएम लाल बहादुर का कहना है कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। कोतवाल राजीव शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। वीरमाला की मंगलवार सुबह से फिर तलाश करायी जायेगी। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें