Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़six out of 370 nepali citizens got entry in nepal others in quarantine in india

370 में से छह नागरिकों को मिला नेपाल में प्रवेश, बाकी भारत में हैं क्‍वारंटीन

लॉकडाउन में सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों को महराजगंज के नौतनवां इंटर कालेज में रोका गया था। बुधवार को एक नवजात सहित दो परिवारों के छह लोगों को नेपाल प्रशासन ने एंट्री दी। इन सभी को नेपाल भेज दिया...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Wed, 1 April 2020 07:27 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन में सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों को महराजगंज के नौतनवां इंटर कालेज में रोका गया था। बुधवार को एक नवजात सहित दो परिवारों के छह लोगों को नेपाल प्रशासन ने एंट्री दी। इन सभी को नेपाल भेज दिया गया।

सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि नवजात के चलते एक परिवार को परेशानी हो रही थी। दूसरे परिवार में एक को कमर में काफी दिक्कत हो गई थी। नेपाल के अधिकारियों से बात उन्हें नेपाल एंबुलेंस से भेज दिया गया। इसमें नेपाल के रूपनदेही मणिग्राम निवासी परिवार के लक्ष्मी परियार, मनोज परियार, पूजा परियार, मुस्कान परियार और निखिल परियार शामिल है। अर्घाखाची निवासी मिन प्रसाद खनाल, माला रानी भी भेजी गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें