कानपुर में कोरोना से छह और मौतें, 153 नए संक्रमित मिले  

कानपुर में कोरोना से हालात दिनों-दिन बदतर हो रहे हैं। मंगलवार को भी छह लोगों की वायरस ने जान ले ली। इसके साथ ही 153 नए लोग पॉजिटिव आ गए। दहशत के बीच स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम, कानपुर Tue, 21 July 2020 10:11 PM
share Share

कानपुर में कोरोना से हालात दिनों-दिन बदतर हो रहे हैं। मंगलवार को भी छह लोगों की वायरस ने जान ले ली। इसके साथ ही 153 नए लोग पॉजिटिव आ गए। दहशत के बीच स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी के साथ जिले में मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई, वहीं संक्रमित मरीजों की तादाद 2907 हो गई है। पॉजिटिव आए लोगों में 25 से 30 फीसदी मरीज लेवल-2 और लेवल-3 के मिल रहे हैं। इससे अस्पतालों में बेड की समस्या खड़ी हो गई है। मरने वालों में चार बुजुर्ग थे।

24 घंटे के भीतर जिन लोगों की मौत हुई उनमें अधिकतर दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे। मरने वालों में मीरपुर कैंट निवासी 72 वर्षीय शख्स को डायबिटीज और सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटरी इंफेक्शन के साथ भर्ती किया गया था। उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और वह रेस्पाइरेटरी फेल्योर में पहुंच गया, इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं। फीलखाना निवासी 43 वर्षीय महिला डायबिटीज से पीड़ित थी और घाटमपुर निवासी 65 पुरुष हाइपरटेंशन से पीड़ित था। सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटरी डिसऑर्डर के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। नौबस्ता निवासी 45 वर्षीय महिला को भी सांस की नलियों में जबरदस्त संक्रमण था। 

निमोनिया, रेस्पाइरेटरी फेल्योर की वजह से उसकी भी सांसें थम गईं। इसी तरह आर्यनगर निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हाइपरटेंशन व सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटरी इंफेक्शन के साथ भर्ती किया गया था। रेल बाजार निवासी 67 वर्षीय शख्स को सेप्टीसीमिया और सांस की नलियों में संक्रमण के साथ भर्ती कराया गया थे। सभी की मौत हैलट में हुई है। उधर, 153 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि से स्वास्थ्य महकमा हिल गया है। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्र के मुताबिक लोगों को आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती कराना बड़ी चुनौती है। जिस हिसाब से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उस लिहाज से संसाधन कम पड़ रहे हैं। सभी संबंधित नोडल अधिकारियों से डिमांड रिपोर्ट मांगी गई है।

पूल सैंपल घटे, 1176 नमूने लिए
स्वास्थ्य विभाग की 175 टीमों ने मंगलवार को 1176 नमूने लिए। टीमें लगातार नए संक्रमितों के इलाके में भ्रमण कर रही हैं। सीएमओ के मुताबिक सैंपल लेने के लिए पॉजिटिव आए मरीजों के परिजन पहली प्राथमिकता है। उन्हीं पर फिलहाल फोकस किया गया है। पूल सैंपल घटा दिए गए हैं। सर्विलांस टीमों ने 621 नमूने लिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें