Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sister-in-law obscene video viral by brother-in-law girl in Aligarh

जीजा ने साली की अश्लील वीडियो की वायरल, युवती की शादी टूटने की कगार पर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला ने अपने रिश्ते के जीजा पर छेड़खानी करने व अश्लील वीडियो बनाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। युवती की शादी टूटने की कगार आ गई ।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 29 Dec 2022 08:48 AM
share Share
Follow Us on

अलीगढ में सासनी गेट इलाके की एक महिला ने अपने रिश्ते के जीजा पर छेड़खानी करने व अश्लील वीडियो बनाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। आरोपी की इस हरकत से पीड़िता की शादी टूटने की कगार पर आ गई है।

 सासनी गेट इलाके की महिला ने बताया कि वह आठ माह पहले अपनी तहेरी बहन की ससुराल उसकी ननद की शादी में गई थी। वहां रिश्ते के जीजा धर्मेंद्र पुत्र भोजरात निवासी बहजोई, संभल ने जीजा-साली के रिश्ते का हवाला देते हुए साथ में फोटो खींच लिए। शादी संपन्न होने के बाद वह अपने घर अलीगढ़ आ गई। करीब लगभग एक महीने बाद धर्मेंद्र घर आया। उस दिन परिवार वाले एक हवन-पूजन में गए थे। इसके चलते धर्मेंद्र को जाने के लिए कहा। मगर, उसने जबरदस्ती की और छेड़खानी करने के बाद कपड़े फाड़ते हुए अश्लील वीडियो बना ली।

साथ ही धमकी दी कि किसी को इसकी शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता के मुताबिक वह डर के कारण चुप रही। इसी बीच बीती 28 नवंबर को शादी हो गई। शादी की जानकारी होते ही धर्मेंद्र ने उक्त वीडियो, फोटो फेसबुक पर  वायरल कर दिए। जिसके कारण शादी टूटने की कगार पर आ गई है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सासनी गेट में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सासनी गेट देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में छेड़खानी, मारपीट, धमकी, आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें