पीएम मोदी ने भी की थी इस नेपाली क्रिकेटर की तारीफ, बार्डर पर पहुंचकर माता-पिता को किया रिसीव
लॉकडाउन में ढील के बाद सोमवार को नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने के पिता और बड़ी बहन सोनौली सीमा के रास्ते भारत से नेपाल गईं। आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलने वाले एकमात्र नेपाली क्रिकेटर...
लॉकडाउन में ढील के बाद सोमवार को नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने के पिता और बड़ी बहन सोनौली सीमा के रास्ते भारत से नेपाल गईं। आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलने वाले एकमात्र नेपाली क्रिकेटर संदीप अपने परिजनों को रिसीव करने पहले से ही नो मेंस लैंड पर मौजूद थे। पिता और बहन को रिसीव कर वे अपने घर नेपाल के चितवन चले गए।
यह भी पढ़ें: नोएडा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली
आईपीएल में अभी तक नेपाल के एकमात्र क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने ही जगह बनाई है। वे दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलते हैं। संदीप के पिता भारतीय रेल विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। अब यह परिवार चितवन-नेपाल में रहता है। लेग स्पिनर संदीप हरियाणा में कक्षा चार तक की पढ़ाई की और हरियाणा जिला स्तरीय टीम में सलेक्ट हुए थे। क्रिकेट का ककहरा भारत में ही सीखा।
प्रधानमंत्री ने संदीप के सलेक्शन पर खुशी जताई थी
2018 में जब संदीप का आईपीएल में सलेक्शन हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संदीप का नाम लेकर कहा था इससे भारत-नेपाल के संबंध और मजबूत होंगे। इस क्रिकेटर को चमकाने में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का भी बहुत योगदान रहा। क्लार्क ने संदीप को तीन महीने ऑस्ट्रेलिया बुला कर लेग स्पिन का गुर सिखाते हुए वित्तीय मदद भी की थी।