Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Single daughter of parents will get exemption in fees and hostel in Kanpur University

Kanpur University में मां-बाप की अकेली बेटी को विशेष कोटा, फीस और हॉस्टल में मिलेगी छूट

अब माता-पिता की अकेली बेटी सीएसजेएमयू में दाखिला लेगी तो फीस और हॉस्टल के शुल्क में भारी छूट मिलेगी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कुलपति प्रो.विनय पाठक ने यह फैसला लिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 25 Jan 2023 07:42 AM
share Share

अब माता-पिता की अकेली बेटी सीएसजेएमयू में दाखिला लेगी तो फीस और हॉस्टल के शुल्क में भारी छूट मिलेगी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कुलपति प्रो.विनय पाठक ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही कैंपस में संचालित 100 से अधिक पाठ्यक्रमों में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए विशेष कोटा भी निर्धारित किया जाएगा। बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या न हो, इसके लिए विशेष स्कॉलरशिप भी शुरू करने की तैयारी है।

प्रधानमंत्री के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान से प्रेरित होकर विवि ने अनोखी पहल की है। दावा किया जा रहा है कि यह राज्य ही नहीं, बल्कि देश के किसी भी विश्वविद्यालय में पहली बार होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा के मुताबिक कुलपति ने सेंटर ऑफ एकेडमिक में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बैठक की, जिसमें अभियान को आगे बढ़ाते हुए सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए विशेष प्रस्ताव तैयार किया। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि पुरुष प्रधान देश में अगर कोई माता-पिता इकलौती बेटी के साथ अपना भविष्य संवार रहे हैं तो उनके लिए यह बड़ा कदम है। ऐसे अभिभावकों को भी मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर समाज के लिए प्रेरणास्त्रत्तेत बनाएंगे। इस पहल से विभिन्न पाठ्यक्रम में बेटियों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही आर्थिक कमी के कारण लड़कियां शिक्षा से वंचित भी नहीं रह जाएंगी।

सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए विशेष कोटा, फीस में छूट व स्कॉलरशिप का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द एकेडमिक काउंसिल में प्रस्तुत किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें