दिन दहाड़े काटी सिग्नल केबल, रुकी मगध एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली कानपुर रेल खण्ड पर फिर एक बार फिर सिग्नल केबल काटे जाने की घटना हुई है। इस घटना में पटना से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट तक मौके पर ही रुकी रही। चोर को कटी...
उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली कानपुर रेल खण्ड पर फिर एक बार फिर सिग्नल केबल काटे जाने की घटना हुई है। इस घटना में पटना से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट तक मौके पर ही रुकी रही। चोर को कटी केबल के साथ दबोच लिया गया है। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे दाऊद खां व मडराक रेलवे स्टेशन के बीच सिग्नल की केबल काट ली गई। इस दौरान यहां के सभी सिग्नल फेल हो गए। अप ट्रैक पर यातायात रुक गया।
घटना स्थल के पास ही मगध एक्सप्रेस रुक गई। इस दौरान लगभग 15 मिनट तक ट्रेन को यहीं खड़े रहना पड़ा। बाद में इसे मैन्युअल सिग्लन के साथ गुजारा गया। केबल चोरी होने की सूचना पर आरपीएफ हाथरस जंक्शन की टीम घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। आरपीएफ प्रभारी हाथरस जंक्शन हरकेश ने बताया कि मौके पर छानबीन के दौरान एक युवक काटी गई केबल के साथ झाड़ियों में छुपा था।
युवक ने अपने को अलीगढ़ की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला बताया। युवक राजू दास पुत्र राधेदास निवासी गांव वानीपुर थाना अमडण्डा जिला भागलपुर बिहार का रहने वाला है। काटी गई केबल की कीमत मात्र तीन हजार रुपए है। जबकि इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है।