Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shuats university positions from vc to professor occupied by the same family police report

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में वीसी से लेकर प्रोफेसर तक पदों पर एक ही परिवार का कब्‍जा, पुलिस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने 69 शिक्षकों की भर्ती की जांच कर आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें खुलासा किया कि शुआट्स के कुलपति उनके भाई, पत्नी, बेटा, भतीजा समेत परिवार के कुल 22 सदस्य विभिन्न पदों पर तैनात हैं।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता। , प्रयागराजWed, 3 May 2023 07:54 AM
share Share

Prayagraj News: सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंस (शुआट्स) में कुलपति से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर एक ही परिवार का कब्जा है। पुलिस ने 69 शिक्षकों की भर्ती की जांच कर आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें खुलासा किया कि शुआट्स के कुलपति उनके भाई, पत्नी, बेटा, भतीजा समेत परिवार के कुल 22 सदस्य विभिन्न पदों पर तैनात हैं। परिजनों को प्रोफसर बनाने के लिए नियम और कानून को ताक पर रखा गया। इस केस में फरार आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नैनी पुलिस ने एक टीम का गठन किया है।

सीओ एसटीएफ नवेंदु सिंह ने फरवरी 2023 को शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस केस की जांच कर रहे एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने प्रतिकुलपति डॉ. सर्वजीत हर्बर्ट और कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। 

जांच में पता चला कि शुआट्स में 1984 से 2017 के मध्य कुल 69 प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति में मानकों को पूरा नहीं किया गया। सिस्टम बनाकर अपने परिवार के सदस्यों को विभिन्न पदों पर तैनात किया गया। एसीपी के आरोप पत्र में हजारों पेज की फाइल तैयार है। इसे एक अटैची में भरकर कोर्ट भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें