1 जून से चलेगी श्रमशक्ति एक्सप्रेस, 19 और ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से गुजरेंगी
1 जून से चलने वाली ट्रेनों में से 20 जोड़ी ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी। रेलवे ने 100 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है। इनमें कानपुर की श्रमशक्ति समेत लखनऊ से चलने वाली गोमती...
1 जून से चलने वाली ट्रेनों में से 20 जोड़ी ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी। रेलवे ने 100 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है। इनमें कानपुर की श्रमशक्ति समेत लखनऊ से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है। ट्रेनों के टिकट वेबसाइट और एप से ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे।
रेलवे की जारी सूची के मुताबिक श्रमशक्ति एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस (लखनऊ-मुंबई), गोमती एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली जाने वाली), गोरखपुर एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, दिल्ली पटना संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, दिल्ली-मडुआडीह शिवगंगा एक्सप्रेस, आनंद विहार-मोतीहारी एक्सप्रेस, दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, आनंद बिहार-गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस, आनंद विहार-गाजीपुर एक्सप्रेस, बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस, बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस, दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी। श्रमशक्ति ट्रेन कानपुर से ही संचालित होगी। इससे शहर के लोगों को राहत मिलेगी।
गोविंदपुरी से चलेंगी दो ट्रेनें
गोविंदपुरी स्टेशन से गुरुवार को भागलपुर के लिए दो ट्रेनें शुरू की जाएंगी। पहली ट्रेन शाम-4 बजे और दूसरी रात 8 बजे गोविंदपुरी स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे के अफसरों ने एक दिन पहले बुधवार को यात्री सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्स्था को देखने के लिए डीआईजी अनंत देव ने भी अफसरों के साथ निरीक्षण किया।
यात्री सेवा से जुड़े कई अहम फैसले संभव
रेलवे ने अभी तक जो विशेष ट्रेनें चलाई हैं और जिन्हें शुरू करने की घोषणा की है, उनसे यात्रियों का दबाव कम होने वाला नहीं है। विशेष राजधानी ट्रेन में बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया है, इसलिए शताब्दी विशेष ट्रेनों को चलाए जाने पर विचार हो रहा है, ताकि सामाजिक दूरी के साथ ज्यादा लोगों को सुविधा दी जा सके। साथ ही छोटी दूरी के यात्रियों को भी इससे लाभ मिल सकेगा। सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में रेलवे बोर्ड विभिन्न स्तरों पर स्थिति की समीक्षा करेगा और यात्री सेवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकता है।
नई ट्रेनों पर हालिया नियम लागू
चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद छूट का दायरा बढ़ेगा और यह भी संभव है कि यात्री सेवाओं के बारे में सरकार बड़ा फैसला ले। ऐसे में रेलवे भी यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने की तैयारी में है। नई ट्रेनों में भी हाल में विशेष ट्रेनों के लिए तय किए गए टिकट व प्रतीक्षा सूची के लिए तय किए गए नियम लागू रहेंगे।