Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shivratri: Chief Minister Yogi Adityanath will conduct aerial survey of Kanwar Marg today

शिवरात्रि : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उधर डीएम और एसपी ने मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग पर गुलाब का फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत किया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मेरठFri, 2 Aug 2024 05:49 AM
share Share

श्रावण मास की शिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में पहुंचने शुरू हो गए हैं। गुरुवार सुबह से लेकर देर रात्रि तक हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले  डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। उधर डीएम और एसपी ने मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग पर गुलाब का फूल बरसाकर कांवड़ियों का अभिनंदन और स्वागत किया। इसके अलावा आज मुख्यमंत्री योगी कांवड़ मार्ग और मंदिरों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

गुरुवार सुबह शासन से पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर मेरठ पुलिस लाइन पहुंचा। उसके बाद डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा फूल का टोकरा लेकर हेलीकॉप्टर में सवार हुए। उन्होंने मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे, सिवाया टोल प्लाजा, औघड़नाथ मंदिर समेत जिले के विभिन्न कांवड़ मार्गों पर चल रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। रठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, एनएच-58, पल्लवपुरम, सिवाया टोल प्लाजा आदि पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखकर कांवड़िए गदगद हो गए। उधर, मेरठ में सभी कांवड़ मार्ग पर गुरुवार को डाक कांवड़ियों का रेला दिखाई दिया। 

कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। संभावना है कि वे हवाई सर्वेक्षण के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 11.20 बजे लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे राजकीय हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पूर्वाह्न 11.25 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक मुख्यमंत्री मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद जिले के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार केवल हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है।
 
सड़कों पर बम-बम भोले का जयघोष 
 आज शहर के कांवड़ मार्गों पर डाक कांवड़ियों का ही बोलबाला है। इन मार्गों से गुजरने वाले कांवड़ियों के वाहनों का ही शोर व बम भोले का जयघोष ही गूंजायमान रहा है। हाईवे के साथ-साथ शहर के रुड़की रोड, शिव चौक, मेरठ रोड, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, शामली रोड, बुढ़ाना रोड की सड़कों पर युवा डाक कांवड़ियों की दौड़ के साथ-साथ उनके साथ बाइकों व अन्य वाहनेां पर चल रहे साथियों द्वारा रास्तों को खाली कराने के लिए वाहनों के तेज शोर व भोले के जयघोष ही सुनाई दे रहा है।  
 
पुरा में लाखों कांवड़ियों ने चढ़ाया हाजिरी जल
  पुरा महादेव मंदिर पर चार दिवसीय श्रावणी मेले के दूसरे दिन गुरुवार को कावंड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मेले के दूसरे दिन छह लाख से अधिक कांवड़ियों ने हाजिरी जल के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। डीएम और एसपी ने हेलीकॉप्टर से कावंड़ियों पर पुष्पवर्षा की। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि मेले के दूसरे दिन शाम तक छह लाख से अधिक कावंड़ियों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और बड़ी संख्या में कांवड़िये जलाभिषेक करने के लिए लाइनों में लगे हुए है। रात भर जलाभिषेक चलता रहेगा। शुक्रवार को मुख्य जलाभिषेक सायं 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें