जौनपुर में शारदा सहायक नहर कटी, बस्तियों में घुसा पानी, तीन गांवों की सैकड़ों बीघा फसल डूबी
जौनपुर में शारदा सहायक खंड 36 नहर का बंधा अचानक कटने से खलबली मची है। तेज बहाव के साथ निकल रहा पानी बस्तियों में पहुंच गया है। पानी से तीन गांवों की लगभग चार सौ बीघा फसल डूब गई है।
जौनपुर में शारदा सहायक खंड 36 नहर का बंधा अचानक कटने से खलबली मची है। तेज बहाव के साथ निकल रहे पानी से तीन गांवों की लगभग चार सौ बीघा फसल डूब गई है। पानी रिहायशी बस्तियों में घुस गया है। ग्रामीणों के तमाम प्रयास के बाद भी पानी रोका नहीं जा सका है।
गनीमत थी की पानी यहां से लगभग छह सौ मीटर आगे जाकर बिरवन के नाले में गिर रहा है। यह नाला घूमते हुए गोमती नदी से जुड़ा हुआ है। इससे पानी नदी में जाने लगा। पुलिस ने नहर विभाग को सूचना देकर जलापूर्ति बंद कराया। तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि रात लगभग ग्यारह बजे अचानक शारदा सहायक नहर कटी और तेज बहाव के साथ पानी खेतो में उतरने लगा। आधी रात के बाद पानी जब राजभर और दलित बस्ती के पास पहुंच गया तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। दर्जनो ग्रामीण फावड़ा लेकर कटाव को ठीक करने नहर पर पहुंच गये। तब तक नहर का बंधा लगभग 15 फीट कट चुका था।
तेज गति से पानी का रेला बाहर खेतों की तरफ निकल रहा था। वे भागकर घर आ गये। इसकी सूचना पुलिस और नहर विभाग को दी गई। पानी की आपूर्ति रोक देने के बाद भी नहर में भरा पानी दूसरे दिन भोर तक खेतो में उतरता रहा। इससे उक्त गांव सहित ताजूपुर और इमामपुर गांवों की चार सौ बीघा से अधिक धान की फसलें डूब गई।