शादी के बाद आठवीं पास पत्नी को पढ़ाया, नर्स बनते ही दूसरे युवक पर आया दिल, यूपी में ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला
पिछले साल सुर्खियों में आईं एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सामने आया है। ज्योति मौर्य की तरह यूपी के आगरा में भी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पढ़ाया, लिखाया।
पिछले साल सुर्खियों में आईं एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सामने आया है। ज्योति मौर्य की तरह यूपी के आगरा में भी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पढ़ाया, लिखाया। नौकरी लगने के बाद यहां भी पत्नी ने धोखा दे दिया और दूसरे युवक से दिल लगा बैठी। पति ने जब पत्नी से इस मामले में बात की तो उसने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति को छोड़ दिया और अब अलग रहने लगी है। ये केस जब पुलिस परामर्श केंद्र में पहुंचा तो पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। यहां परामर्श केंद्र में आए पति-पत्नी के मामले ने एक बार फिर एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की याद दिला दी।
परामर्श केंद्र में पहुंची महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने और मारपीट करने करने का आरोप लगाया और तलाक की मांग की। पति से जब पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाली बात बताई। फिरोजाबाद जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 2008 में शादी हुई थी। इस दौरान उसके तीन बच्चे भी हुए है। पीड़ित ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है। शादी से पहले उसकी पत्नी केवल आठवीं पास थी। शादी के बाद उसकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई। इस पर उसने मेहनत मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया। इसके बाद पीड़ित ने पत्नी को नर्स का कोर्स तक करवाया, लेकिन अब उसकी पत्नी की नौकरी लग गई है। वह नर्स बन चुकी है।
पत्नी ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी का दूसरे युवक पर दिल आ गया है। वह अक्सर उससे बातें करती रहती है। पीड़ित का कहना है कि पत्नी उसकी अब अलग रहना चाहती है। उसने बताया कि पत्नी कहती है कि मैं उससे कम पढ़ा हूं, इसलिए अब वह मेरे साथ नहीं रहेगी। अलग रहना चाहती है। इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा भी होता है। हालांकि परिवार परामर्श केंद्र पर आए पति-पत्नी को काउंसलर ने समझाया और अगली तारीख पर फिर आने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।