Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SGST raid on the premises of big vegetable traders at half a dozen places including Kanpur tax evasion case

कानपुर समेत आधा दर्जन जगहों पर बड़े वनस्पति कारोबारी के ठिकानों पर एसजीएसटी रेड, टैक्स चोरी मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बड़े वनस्पति घी निर्माता के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा है। कानपुर के अलावा आगरा, मुरादाबाद समेत आधा दर्जन जगहों पर गुरुवार देर रात तक कार्रवाई चलती रही।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 3 Nov 2023 11:50 AM
share Share

कानपुर शहर के बड़े वनस्पति घी निर्माता के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी ने छापा मारा है। कानपुर के अलावा आगरा, मुरादाबाद समेत आधा दर्जन जगहों पर गुरुवार देर रात तक कार्रवाई चलती रही। बड़े स्तर पर टैक्स चोरी समेत लिखापढ़ी से ज्यादा स्टॉक मिलने के साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है। 

 सूत्रों के अनुसार, शहर के साथ प्रदेश के तमाम जिलों में व्यापार करने वाले वनस्पति घी कारोबारी के खिलाफ टैक्स चोरी समेत तमाम वित्तीय गतिविधियों में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर जीएसटी के 50 से अधिक अफसरों ने बिरहाना रोड स्थित मुख्य कार्यालय, पनकी व रनियां में दोपहर में छापा मारा। आगरा समेत तीन जिलों में भी कारोबारी के ठिकानों पर टीमें पहुंच गईं। टीमों ने पहुंचते ही कागजात, कम्प्यूटर, लैपटॉप समेत तमाम जरूरी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने कर्मचारियों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए।

बताया गया कि प्रारंभिक जांच में कई बड़ी गड़बड़ियां मिली हैं। इसके आधार पर कारोबारी की ओर से लंबे समय से टैक्स चोरी की आशंका है। वहीं अफसरों ने स्टॉक का मिलान किया तो उसमें भी काफी अंतर मिला। देर रात तक टीमें छानबीन करती रहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें