Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sgpgi lucknow jobs vacancies staff bharti process starts on 2969 posts know details

गुड न्‍यूज: SGPGI में खत्‍म होगी स्‍टाफ की कमी, 2969 पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू; जानें डिटेल

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा कर रही है। इस बीच लखनऊ स्थित एसजीपीआई में भी 2969 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता , लखनऊTue, 20 Dec 2022 07:16 AM
share Share
Follow Us on

योगी आदित्‍यनाथ सरकार सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा कर रही है। इस बीच लखनऊ स्थित एसजीपीआई में भी 2969 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गैर शैक्षणिक संवर्ग में 35 वर्गों के नियमित श्रेणी के कुल 2969 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 2683 पद नियमित श्रेणी के तथा 286 पद आउटसोर्सिंग श्रेणी के हैं।

इन पदों पर भर्ती होने के बाद एसजीपीजीआई में स्टाफ की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इनमें नर्स, पैरामेडिकल, लिपिक व अन्य पद शामिल हैं। राज्य सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा है। इस कड़ी में अब तक दर्जनभर से अधिक जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदला जा चुका है। प्रदेश सरकार ने पूर्व में 45 हजार पदों का सृजन किया था। अब प्रदेश के सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों की बारी है।

सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया। इसी माह प्रदेश सरकार ने केजीएमयू और लोहिया संस्थान में भी करीब 14 हजार पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इस भर्ती से सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें