Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Send photos of his sister-in-law to pilibhit boy write obscene comments know the whole matter

युवक को भेजे उसकी भाभी के फोटो, लिखे अश्लील कमेंट्स, जानें पूरा मामला

एक युवक को उसकी भाभी के फोटो भेजकर सोशल साइट्स पर बदनाम करने की धमकी दी गई। फोटो को लेकर अश्लील कमेंट भी किए गए। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया...

gunateet हिन्दुस्तान संवाद, पीलीभीतThu, 28 Nov 2019 08:07 PM
share Share
Follow Us on

एक युवक को उसकी भाभी के फोटो भेजकर सोशल साइट्स पर बदनाम करने की धमकी दी गई। फोटो को लेकर अश्लील कमेंट भी किए गए। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 24 नवंबर को सुबह 11 बजे उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आए। जिसमे आरोपी युवक ने उसकी भाभी के लगभग 10 फोटो भेजे। उक्त फोटो के साथ ही अश्लील कमेंट भी लिखे हुए थे। जिसके बाद उसने उक्त नंबर से संपर्क करना चाहा लेकिन बात नहीं हो पाई।

बाद में उसको पता चला कि उक्त नंबर का व्यक्ति भी शहर का ही रहने वाला है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह भी कहा कि उक्त युवक फोटो को सोशल साइट्स पर वायरल कर उसके परिवार को बदनाम भी कर सकता है।

पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्महत्या के लिए मजबूर होने की बात भी कही। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कोतवाली श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि मामला साइबर क्राइम सेसंबधित है। इसीलिए मुकदमे की जांच थाने की साइबर सेल टीम करेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें