Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Security arrangements handed over to ATS during Navratri in Vindhyachal restrictions for VVIPs also continue

विंध्याचल में नवरात्र पर ATS के हवाले हुई सुरक्षा व्यवस्था, VVIP के लिए भी पाबंदियां जारी

विंध्याचल यानी विंध्यवासिनी देवी का मंदिर नए परिवेश में नवरात्र मेले के लिए तैयार हो गया है। नवरात्र में भारी भीड़ को देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था एटीएस के हवाले कर दी गई है।

Yogesh Yadav वार्ता, मिर्जापुरMon, 8 April 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मिर्जापुर में स्थित शक्ति पीठ विंध्याचल यानी विंध्यवासिनी देवी का मंदिर नए परिवेश में नवरात्र मेले के लिए तैयार हो गया है। नवरात्र में भारी भीड़ को देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस )के हवाले कर दी गई है। नवरात्र मेला मंगलवार भोर से शुरू होने जा रहा है। सोमवार की शाम से ही पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। मेला सुरक्षा में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। होमगार्ड, पीआरडी, यातायात पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के जवानों को भी लगाया गया है। आधुनिक उपकरणों से युक्त बम डिस्पोजल दस्ता और जल पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। 

मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह में चरण छूने पर वीआईपी लोगों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके साथ ही साथ पंडों, नाइयो और सफाईकर्मियों को ड्रेसकोड में रहने के आदेश दिए गए हैं। दुकानदारों और वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नौ दिन तक चलने वाले मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जिला प्रशासन ने मेले की मुकम्मल व्यवस्था कर लेने का दावा किया है। नगर मस्जिस्ट्रेट लाल बहादुर को मेला अधिकारी बनाया गया है जबकि अपर जिला मजिस्ट्रेट एसपी शुक्ल सुपर मजिस्ट्रेट होंगे। जिलाधिकारी प्रिंयका निरंजन ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को दस जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी जोनों में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्र न हो सके इसके लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं।

जिला पुलिस प्रमुख अभिनंदन ने बताया कि मेले में सिविल पुलिस के अलावा जल पुलिस यातायात घुड़सवार पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी के जवान भी है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एटीएस के जवान मोर्चा संभालेंगे। यह टीम पूरे नवरात्र मेला सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील स्थानों पर अतिसतर्कता बरती जा रही है।

मंडलायुक्त मुथु स्वामी और पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपी सिह ने मेला की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए। नवरात्र मेले में ड्यूटी पर तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी के दौरान श्रद्धालु दर्शनार्थियों के साथ विनम्र व्यवहार करें। साथ ही साथ साफ सुथरी वर्दी में अनुशासित रह कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें