Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Secondary teachers will not be able to leave the district till June 30 without permission

बिना अनुमति 30 जून तक जिला नहीं छोड़ सकेंगे माध्यमिक शिक्षक

लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाऐं संचालित होती रहेंगी। माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को 30 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने और बिना...

Amit Gupta फतेहपुर। निज संवाददाता , Fri, 22 May 2020 11:50 AM
share Share
Follow Us on

लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाऐं संचालित होती रहेंगी। माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को 30 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने और बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी गई है। 
डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई के लिए दुरदर्शन, रेडियो, दीक्षा ऍप समेत व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचलन हो रहा है। जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं को 30 जून तक अनवरत जारी रहेगा। ऐसे में कोई भी विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक बिना कार्यलय में सूचना दिए बगैर मुख्यलय से बाहर नही जाएगा। साथ ही अपने अपने स्कूलों में अधिक से अधिक छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में जोड़कर उनकी पढ़ाई कराते रहें। ऑनलाइन पढ़ाई में किसी भी तरीके की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें