बिना अनुमति 30 जून तक जिला नहीं छोड़ सकेंगे माध्यमिक शिक्षक
लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाऐं संचालित होती रहेंगी। माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को 30 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने और बिना...
लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाऐं संचालित होती रहेंगी। माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को 30 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने और बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने की हिदायत दी गई है।
डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई के लिए दुरदर्शन, रेडियो, दीक्षा ऍप समेत व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं के संचलन हो रहा है। जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं को 30 जून तक अनवरत जारी रहेगा। ऐसे में कोई भी विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक बिना कार्यलय में सूचना दिए बगैर मुख्यलय से बाहर नही जाएगा। साथ ही अपने अपने स्कूलों में अधिक से अधिक छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में जोड़कर उनकी पढ़ाई कराते रहें। ऑनलाइन पढ़ाई में किसी भी तरीके की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।