मुगसलराय स्टेशन से एक हफ्ते में दूसरा बच्चा चोरी, जांच करने पहुंची GRP पुलिस को युवकों ने दौड़ाकर पीटा
पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) परिसर से एक हफ्ते के अंदर दूसरा बच्चा चोरी होने से हड़कंप मचा है। बच्चे की फोटो लेकर जीआरपी जवान स्टेशन के पास तलाश कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने दोनों को पीटा।
पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) परिसर से एक हफ्ते के अंदर दूसरा बच्चा चोरी होने से हड़कंप मचा है। सात दिन पहले गायब नौ माह के बच्चे को जीआरपी तलाश ही रही थी कि रविवार की देर रात जंक्शन के यात्री हाल से दो साल का एक और बच्चा गायब हो गया। सूचना के बाद जीआरपी बच्चे का फोटो लेकर रात करीब 12 बजे काली मंदिर के समीप कुछ लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान जवानों को दर्जनभर युवकों ने घेर लिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। फिलहाल जीआरपी ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
औरंगाबाद (बिहार) जिले के थ्रेसर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवानी रीना अपने दो साल के पुत्र समर को लेकर रविवार की शाम किसी ट्रेन से पीडीडीयू जंक्शन पहुंचीं। इसी दौरान डेहरी ऑसनसोन की एक महिला ने उससे मेलजोल कर लिया। स्टेशन के सामने शौचालय में पहुंचकर दोनों महिलाएं फ्रेश हुईं। दोनों यात्री हाल में पहुंची। इसी दौरान रीना को नशीला पदार्थ पिलाकर महिला बच्चे को लेकर फरार हो गई। देर रात 11 बजे महिला जब रीना होश में आई तो बच्चे को न देख शोर मचाने लगी।
जीआरपी के जवान बच्चे का फोटो लेकर आसपास छानबीन करने लगे। दो जवान राहुल यादव व अतुल सिंह काली मंदिर के समीप कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान एक युवक से जवानों की कहासुनी हो गई। युवक के समर्थक मारपीट करने लगे। दोनों जवान जान बचाकर स्टेशन परिसर पहुंचे, लेकिन युवकों ने स्टेशन परिसर में भी मारपीट की। जानकारी होते ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान घेराबंदी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर आसपास के निवासी तुषार गुप्ता, रितिक गुप्ता, नवीन जायसवाल, शोभित गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, करन गुप्ता, राजेश गुप्ता, सचिन उर्फ बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।