Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Searching for fake Aadhaar card with Irfan Solanki photo became a headache for the Kanpur police special team was set up

सपा विधायक इरफान सोलंकी का फर्जी आधार कार्ड ढूढना बना पुलिस के लिए सिरदर्द, लगाई स्पेशल टीम

कानपुर पुलिस ने दावा किया है कि इरफान सोलंकी ने फर्जी आधार पर हवाई टिकट बुक किया। फर्जी आधार के जरिये ही एयरपोर्ट में भी प्रवेश किया था। विधायक और उनके भाई को रिमांड पर लिया जा सकता है।

Atul Gupta संवाददाता, कानपुरSun, 4 Dec 2022 10:17 PM
share Share
Follow Us on

सपा विधायक इरफान सोलंकी की फोटो वाला फर्जी आधार कार्ड बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। फिर भी पुलिस हर हाल में इसे बरामद करने की कवायद कर रही है। एक टीम कार्ड बरामदगी को लगाई गई है। आरोप है कि अशरफ के नाम से बने कार्ड पर इरफान सोलंकी ने अपनी फोटो लगाकर फरारी के दौरान हवाई यात्रा की है। सरेंडर के बाद पुलिस का पहला प्रयास यही था कि उनके पास से आधार कार्ड बरामद कर लिया जाए। पुलिस लाइन में विधायक से पूछा गया कि उन्होंने दिल्ली से मुंबई की यात्रा करते समय किस आईडी का प्रयोग किया? नूरी के भाई अशरफ के नाम से बने कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर यात्रा की? अधिकारियों ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने के साक्ष्य हैं। साथ ही फर्जी कार्ड उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

हालांकि, विधायक ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी। वहीं, पुलिस अफसर लगातार दावा कर रहे हैं कि इरफान के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने के पर्याप्त सबूत हैं। ज्वाइंट पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि फर्जी आधार से जुड़े साक्ष्य पुलिस ने बरामद किए हैं। ये बहुत ही पुख्ता हैं। दूसरी ओर, बचाव पक्ष सारे साक्ष्यों को झूठा बता रहा है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि विधायक से फर्जी आधार कार्ड नहीं बरामद हुआ है। पुलिस साजिश के तहत फंसा रही है। 

नूरी शौकत एक दिन पहले बहन को देखने गई थीं दिल्ली 

फर्जी आधार कार्ड तैयार कराने व विधायक को भागने में मदद करने के आरोप में गिऱफ्तार सपा नेत्री नूरी शौकत की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई है कि उन्होंने भाई अशरफ के हवाई टिकट का भुगतान अपने एकाउंट से किया था। नूरी शौकत की जमानत अर्जी जिला जज कोर्ट में शनिवार को दाखिल की गई है। इसके साथ नूरी की ओर से उनके चचेरे भाई दिलशाद ने शपथ पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि नूरी के भाई अशरफ ने बाहर जाने के लिए टिकट कराने को कहा था। शपथ पत्र में यह भी कहा गया है कि नूरी ने 10 नवंबर को खुद दिल्ली की यात्रा की थी। इसकी वजह बहन की बीमारी थी। बचाव पक्ष के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस 11 नवंबर को इस टिकट से की गई यात्रा को आधार बनाकर सबूत जुटाने में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेबुनियाद साक्ष्यों के आधार पर नूरी शौकत को जेल भेजा गया है। 14 नवंबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी और न्यायालय से जमानत मिलने की पूरी उम्मीद है।

विधानसभा जाने की अनुमति को आज देंगे अर्जी

विधायक इरफान सोलंकी की ओर से विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति संबंधी प्रार्थना पत्र बचाव पक्ष सोमवार को अदालत में दाखिल करेगा। सोमवार से ही सत्र शुरू होना है। इससे पहले जिला जज की कोर्ट में शनिवार को विधायक की जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। इस दौरान बचाव पक्ष ने कोर्ट में विधानसभा सत्र शुरू होने का तर्क भी दिया था। कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई की तारीख 9 दिसंबर तय की है। इसी बिंदु पर राहत पाने के लिए बचाव पक्ष ने फिर से अर्जी दाखिल करने की तैयारी की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जिला जज की कोर्ट में ही अनुमति संबंधी प्रार्थना पत्र दाखिल किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें