ड्यूटी जाते-आते सिपाही को लक्ष्य याद दिलाता था बोर्ड पर लिखा SDM, नौकरी के साथ निकाली पीसीएस
सिपाही दीपक सिंह की UP PCS में 20वीं रैंक हासिल की है। वह नौकरी के साथ SDM बनने की तैयारी में जुटे रहे। कहीं लक्ष्य से भटक न जाएं इसके लिए व्हाइटबोर्ड पर SDM लिख दिया था और आते-जाते समय इसे देखा करते।
UPPSC PCS Topper: मेहनत एक न एक दिन रंग जरूर लाती है। ऐसा ही कुछ हरदोई में तैनात सिपाही दीपक सिंह के साथ हुआ। यूपी पीसीएस में उनकी 20वीं रैंक आई है। अब वह सिपाही से सीधे एसडीएम बनेंगे। साल 2018 में दीपक की यूपी पुलिस में नियुक्ति हुई। उनकी पहली पोस्टिंग हरदोई में हुई। इस दौरान दीपक नौकरी के साथ-साथ तैयारी भी कर रहे थे। लक्ष्य से भटक न जाएं इसके लिए उन्होंने अपने कमरे में रखे व्हाइट बोर्ड पर मार्कर पेन से एसडीएम लिख दिया था और आते-जाते समय उसे देखते रहते थे।
यूपी पीसीएस का मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया। इस कठिन परीक्षा में बाराबंकी के सेमराय गांव के रहने वाले सिपाही दीपक सिंह की 20वीं रैंक आई। उन्होंने इस सफलता का श्रेय भगवान के साथ, माता-पिता, दोस्तों और परिवार को दिया। वहीं, परिणाम आने के बाद पुलिस महकमा दीपक को बधाई देने लगा। वह तब स्तंब्ध रह गए जब उन्हें आला अधिकारी फोन करके बधाई देने लगे। एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बुलाकर सम्मानित भी किया। दीपक ने बताया कि वह सिपाही बनने के बाद भी पढ़ाई करते रहे। यहां तक की अपने बिस्तर के बास व्हाइट बोर्ड पर एसडीएम लिख दिया था। रात को सोने से पहले बोर्ड को देखकर अपना लक्ष्य याद कर लेता था फिर सुबह उठते ही बोर्ड देखकर फिर से पढ़ाई करने लगता।
नौकरी के साथ की पढ़ाई
दीपक सिंह ने बताया कि वह पुलिस की नौकरी के साथ पीसीएस की लिए सिर्फ 4 से 5 घंटे ही पढ़ पाते थे। वह अक्सर पुलिस लाइन में बनी लाइब्रेरी जाकर भी पढ़ाई करते थे। दीपक ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को मैसेज देते हुए कहा कि जो तैयारी कर रहे हैं वह सबसे पहले तो अपने लक्ष्य को सेट करें। उसे पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करें फिर खुद ही सफलता दौड़ी चली आएगी।