एसडीएम ज्योति मौर्य का परिवार फिर चर्चा में, देवर पर देवरानी ने करवाया जानलेवा हमला
अपने पति से विवादों के चलते सुर्खियों में रहीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के बाद अब उनका परिवार सुर्खियों में हैं। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या का परिवार इन दिनों मुश्किल में आ गया है।
अपने पति से विवादों के चलते सुर्खियों में रहीं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के बाद अब उनका परिवार सुर्खियों में हैं। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या का परिवार इन दिनों मुश्किल में आ गया है। इस बार ज्योति की देवरानी पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। दरअसल ज्योति मौर्या की देवरानी शुभ्रा मौर्या पर उनके पति विनोद कुमार मौर्या ने जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है। विनोद मौर्या ने अपनी पत्नी शुभ्रा मौर्या समेत अन्य के खिलाफ कैंट थाने में जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, शुभ्रा अपने पति समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा चुकी है। पुलिस के मुताबिक राजापुर निवासी विनोद मौर्या ने अपनी पत्नी शुभ्रा मौर्या और तीन अन्य के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि पांच मई की रात में उसकी पत्नी शुभ्रा समेत अन्य लोग पहुंचे और उसे जान से मारने की कोशिश की।
घर में घुसकर सरिया से मारा जिससे उसका सिर फट गया। उसकी गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की गई। आधी रात वह थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। जख्मी विनोद की हालत देखकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व शुभ्रा मौर्या निवासी देवीनगर हरवारा सदर मीरापट्टी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि उसका विवाह विनोद से हुआ है, जो शादी के समय जीएसटी में स्टेनोग्राफर थे और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात हैं। आरोप था कि शादी में पांच लाख रुपये नगद, पांच लाख के जेवरात, टाटा इंडिका विस्टा कार व सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान दहेज के रूप में दिया गया। इसके बावजूद ससुर राम मुरारी मौर्या, सास लीलावती मौर्या, जेठ अशोक कुमार मौर्या, जेठानी प्रियंका मौर्या, देवर आलोक कुमार मौर्या आएदिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 2015 में वह सहायक अध्यापक बन गई। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की गई।
क्यों सुर्खियों में आईं थी ज्योति मौर्य
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पिछले साल जुलाई में सुर्खियों में आई थीं। दरअसल ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था। आलोक का आरोप था कि उसने उसे पढ़ाया लिखाया, लेकिन जब वह अफसर बन गई तो उसे छोड़ दिया। इतना ही नहीं आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी का होमगार्ड कमांडेंड के साथ अवैध संबंधों के भी आरोप लगाए थे। इसके बाद ये मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। दोनों के खिलाफ जांच भी बैठी। हालांकि अब दोनों के तलाक का केस फैमिली कोर्ट में चल रहा है।