Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Screws on two PCS officers posted in Amethi sword hanging on half a dozen officers know the matter

अमेठी में तैनात रहे दो PCS अफसरों पर शिकंजा, आधा दर्जन अधिकारियों पर लटकी तलवार, जानिए मामला

अमेठी जिले में तैनात रहे कई पीसीएस अधिकारी अपने कारनामों के चलते कार्रवाई की चपेट में आ रहे हैं। एनएच 56 बाईपास घोटाले में जहां लगभग आधा दर्जन पीसीएस अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अमेठीWed, 21 June 2023 08:28 PM
share Share

अमेठी जिले में तैनात रहे कई पीसीएस अधिकारी अपने कारनामों के चलते कार्रवाई की चपेट में आ रहे हैं। एनएच 56 बाईपास घोटाले में जहां लगभग आधा दर्जन पीसीएस अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वहीं वर्ष 2015 में जिला मुख्यालय पर हुए जमीन के विनिमय के मामले में दो और पीसीएस अफसरों से शासन ने स्पष्टीकरण मांगा है।

पिछले वर्ष नवंबर माह में बार एसोसिएशन के तत्कालीन महामंत्री उमाशंकर मिश्र की एक जमीन की अदला बदली को एसडीएम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। मामले की जांच में पाया गया कि वर्ष 2015 में हुई जमीन की इस अदला बदली में नियमों व शर्तों का भारी उल्लंघन किया गया था।

इस मामले में तत्कालीन लेखपाल कुंवर बहादुर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जबकि उस अवधि में गौरीगंज तहसील में तैनात रहे दो उप जिलाधिकारियों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया का पालन न करने की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए शासन ने पीसीएस अधिकारी प्रियंका सिंह और देवीदयाल वर्मा से स्पष्टीकरण तलब किया है। 

प्रियंका सिंह इस समय हरदोई जिले में एडीएम के पद पर तैनात हैं जबकि देवीदयाल वर्मा कुशीनगर जिले में तैनात बताए जा रहे हैं। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा दोनो अधिकारियों से प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें