शाहजहांपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, देवर-भाभी समेत तीन की मौत
तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के रौंदने से स्कूटी सवार देवर, भाभी और बच्चे की मौत हो गई। ट्रक में फंसकर स्कूटी घिसटती चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 17 March 2023 10:20 PM
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के रौंदने से स्कूटी सवार देवर, भाभी और बच्चे की मौत हो गई। ट्रक में फंसकर स्कूटी घिसटती चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ये घटना कटरा के सिउरा मोड के पास का है। शुक्रवार को बरेली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। वहीं ट्रक में फंसकर स्कूटी घिसटती चली गई। इस हादसे में स्कूटी सवार देवर रामदीन, भाभी स्वजा और बच्चे की मौत हो गई। मरने वाले जैतीपुर के लालपुर बड़ागांव के रहने वाले थे। वे शाहजहांपुर से गांव जा रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।