Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़schools will remain closed in up till this date if cold is severe dm can issue separate orders also

UP Schools Closed: यूपी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्‍कूल, ठंड ज्‍यादा पड़ी तो बढ़ सकती हैं छुट्टि‍यां

यूपी में आठवीं तक स्‍कूलों में 31 दिसम्‍बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। आदेश के मुताबिक प्रदेश में 14 जनवरी तक स्‍कूल बंद रहेंगे। 15 जनवरी से तय समयानुसार चलेंगे।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊWed, 3 Jan 2024 10:25 AM
share Share

Winter Vacations in UP Schools: यूपी में आठवीं तक स्‍कूलों में 31 दिसम्‍बर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। आदेश के मुताबिक प्रदेश में 14 जनवरी तक स्‍कूल बंद रहेंगे। 15 जनवरी से अपने तय समयानुसार चलेंगे। यह आदेश आठवीं तक के स्‍कूलों के जारी हुआ है। हालांकि अत्‍यधिक ठंड को देखते हुए कई जिलों में डीएम ने 12 वीं तक के स्‍कूलों को भी अगले कुछ दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है। ताजा आदेश कुशीनगर से आया है जहां डीएम के आदेश पर डीआईओएस रवींद्र सिंह ने 12 वीं तक के सभी बोर्ड के राजकीय, एडेड और सभी प्राइवेट स्‍कूलों को 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्‍होंने कहा है कि स्‍कूलों में पांच जनवरी तक पठन-पाठन नहीं होगा। हालांकि शिक्षक और कर्मचारी अन्य शासकीय गतिविधियां जारी रखेंगे।

पिछले दिनों यूपी सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि सभी जिलों के परिषदीय स्कूल 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे। इन दिनों की छुट्टी को शीतकालीन अवकाश में गिना जाएगा। स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही सरकार ने कहा था कि यदि ठंड को देखते हुए जिला स्तर पर डीएम अपने विवेक का इस्‍तेमाल कर निर्णय ले सकते हैं। यदि उन्हें लगता है कि ठंड ज्यादा है तो वे स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा सकते हैं।

पारा आठ डिग्री पर आया, छाया घना कोहरा 
उधर, यूपी में ठंड लगातार कहर बरपा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर होने के साथ ही गलन बढ़नी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में रात का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार रात नौ बजे से ही घना कोहरा शुरू हो गया। मौसम विभाग ने बुधवार सुबह भी घना कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर धुंध छाई रही। दोपहर बाद कुछ मिनट के लिए हल्की धूप निकली फिर धुंध ने आसमान को ढंक लिया। नतीजतन दिन में ही गलन अपना असर दिखाने लगी।

अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम तक तापमान में तेजी गिरावट दर्ज की गई। देर शाम साढ़े आठ बजे के आसपास न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री पर आ गया और कोहरा छाने लगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार सुबह भी घना कोहरा होने का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम आठ डिग्री रह सकता है। रात तक कई स्थानों पर दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई। एयरपोर्ट पर दृश्यता 900 मीटर थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें