यूपी के 35 जिलों में शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय, जानें वजह
यूपी के 35 जिलों में कल यानी शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान किसी तरह का कोई शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा।
UP School Closed 28 october: यूपी के 35 जिलों में कल यानी शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान किसी तरह का कोई शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा और न ही कोई परीक्षा होगी। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा 'पीईटी' शनिवार और रविवार को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा प्रदेश के 35 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसको देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन कॉलेज ओर स्कूलों में परीक्षा आयोजित होंगी उन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
एक हजार केंद्रों पर होगी परीक्षा, 80 हजार पुलिस कर्मी तैनात
35 जिलों में कुल 1035 केन्द्रों पर कुल 20 लाख सात हजार 553 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए समुचित तैयारी कर ली गई है। सबसे अधिक 61 परीक्षा केन्द्र आगरा में बनाये गये हैं। यहां 28 हजार 776 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। तैयारी के तहत 35 अपर जिला अधिकारी, नोडल परीक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं। 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 केन्द्र अधीक्षक, इतने ही सहायक केन्द्र अधीक्षक बनाए गए हैं। 2116 परीक्षा सहायक, इतने ही हेल्प डेस्क वरिष्ठ अध्यापक, 41, 284 कक्ष निरीक्षक बनाये गये हैं। इस परीक्षा में कुल 80 हजार 274 कार्मिक लगेंगे। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। कुल 24 हजार 33 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
पीईटी परीक्षा के चलते स्कूल-कॉलेजों में नहीं होंगे एग्जाम
यूपी सरकार ने यूपी पीईटी परीक्षा को देखते हुए इन दो दिनों में स्कूलों में छुट्टी के साथ-साथ किसी भी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में कोई दूसरी शैक्षणिक परीक्षा कराने को लेकर मना कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी पीईटी परीक्षा में सभी उम्मीदवार बैठ सकें, इसके लिए 28 और 29 अक्टूबर में स्कूल के अंदर शिक्षा से जुड़ा कोई भी काम न किया जाए।
क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के चलते आयोग ने बदली तारीख
इन दिनों वर्ल्डकप क्रिकेट मैच चल रहा है। ये मैच अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किए जा रहे हैं। 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच होना है। इसको देखते हुए आयोग ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। बतादें कि पहले लखनऊ में करीब 100 परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन मैच को देखते हुए इस बार केवल 40 परीक्षा केंद्र ही बनाए गए हैं।