सर्दी में स्कूल बंद तो ऑनलाइन क्लास ने दी दस्तक, 10-12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों पर स्कूलों का फोकस
यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कई जिलों में स्कूल बंद हैं और बढ़ती ठंड के बीच बंदी के ये दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर ऑनलाइन क्लासेस ने घरों में दस्तक दे दी है।
UP Schools Closed: यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कई जिलों में डीएम के आदेश से स्कूल बंद हैं और बढ़ती ठंड के बीच बंदी के ये दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर ऑनलाइन क्लासेस ने घरों में दस्तक दे दी है। छोटे बच्चे विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनकी क्लास चलने से लाभान्वित हो रहे हैं तो वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए पाठ्यक्रम को पूरा करने और रिवीजन में मदद मिल रही है। बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। ऐसे में सर्दी की वजह से प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारी किया तो निजी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाओं की राह पकड़ ली। करीब सभी स्कूलों में ऑनलाइन की पढ़ाई शुरू कर दी गई है, वहीं कुछ स्कूलों में यह निर्णय लिया गया है कि यदि 10 जनवरी के बाद छुट्टियां बढ़ाई गई तो ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी की जाएगी।
सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के प्रेक्टिकल परीक्षा की तिथि आ गई है। प्रेक्टिकल को इसी महीने में करा लेना है। हालांकि प्रशासन ने प्रैक्टिकल सहित अन्य परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन की छूट दी है। प्रैक्टिकल परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर होंगी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य 10 जनवरी तक बंद रहेगा, लेकिन बोर्ड से संबंधित प्रैक्टिकल, प्री बोर्ड एवं अन्य परीक्षाओं को स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन कक्षा में निर्धारित तिथि के अनुसार करवा सकते हैं। परीक्षा पर चर्चा करने या परीक्षा की तैयारियों के लिए शिक्षक विद्यालय आ सकते हैं।
स्कूलों की बात
नवल्स एकेडमी की प्रिंसिपल अजीत दीक्षित ने कहा कि ऑनलाइन कक्षा का संचालन शुरू हो रहा है। हालांकि बच्चे ऑनलाइन कक्षा में जल्दी नहीं बैठते हैं। इसलिए अभिभावकों से अपील किया गया है कि बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में बैठने के लिए प्रेरित करें। ऑनलाइन क्लास से बच्चे इंगेज रहते हैं।
आरपीएम एकेडमी के चेयरमैन अजय शाही ने कहा कि 10 जनवरी के बाद यदि छुट्टियां और बढ़ती हैं तो बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएगीं। हालांकि सभी बच्चे स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं। बच्चों को पढ़ाई संबंधित कोई समस्या आ रही है तो शिक्षक उन्हें सॉल्व कर रहे हैं।
एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रिंसिपल दीबा अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को क्लास में आना बहुत जरूरी है। इसलिए सर्दियों की छुट्टी खत्म होने के बाद सभी बच्चे स्कूल जरूर आएं और इस सर्दी की छुट्टी में ऑनलाइन कक्षा से जुड़े बच्चे टीचर की बातों को ध्यान से सुने और उन्हें कॉपी पर जरूर लिखें।
मोमेंटम के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि सर्दी की छुट्टियों में नवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को काफी नुकसान होता है, इसलिए उनकी सहूलियत के लिए ऑनलाइन कक्षा शुरू है। सर्दियों में छुट्टी होने का अंदेशा रहता है। इसलिए छोटे बच्चों का कोर्स पहले ही कंप्लीट करा लिया गया है।