शीतलहर में कांपा उत्तर प्रदेश, कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में बढ़ाई गई छुट्टियां
शीतलहर ने उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश अपनी चपेट में ले रखा है। गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन सबको देखते हुए राज्य के कई शहरों के जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने...
शीतलहर ने उत्तर भारत समेत पूरे उत्तर प्रदेश अपनी चपेट में ले रखा है। गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन सबको देखते हुए राज्य के कई शहरों के जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जबकि कई जिलों में स्कूलों का समय भी बदला है।
बुधवार को सबसे पहले बरेली के डीएम ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा कक्षा 9-12 के बच्चों के लिए समय बदला है। उनका स्कूल 10 बजे से होगा।
Holiday declared for all schools till class 8 and timing for classes 9-12 to be from 10 am in Bareilly from 26-28 December, owing to cold weather.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
मुरादाबाद में भी तेज हवाओं के कारण गलन अधिक महसूस की जा रही है। ठंड को देखते हुए मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा में आठवीं तक के सभी स्कूल 28 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। मुरादाबाद में नवीं से बारहवीं तक के स्कूलों का समय बदलकर दस बजे से खोलने का आदेश जारी किया गया है। संभल में आठवीं तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे जबकि संभल तहसील में 12वीं तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे। गुन्नौर व चन्दौसी तहसील क्षेत्रों में 9वीं से12वी कक्षा तक के स्कूलों का समय परिवर्तित कर दिया गया है।
वाराणसी में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल की परीक्षाएं चलती रहेंगी। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों, मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों को मानना अनिवार्य किया गया है।
कानपुर के जिला प्रशासन ने भी 12 तक के स्कूल-कॉलेज को 26 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा है उन्हें बंद रखने की जरूरत नहीं है। परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल से होंगी।
Kanpur District Administration has declared holiday for all schools on December 26, owing to cold weather.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2019
इसके अलावा बुलंदशहर, सीतापुर, बागपत में भी सभी स्कूल-कॉलेज में 27 दिसंबर तक छुट्टियां कर दी गई हैं।