Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़School and colleges will not open today in five districts including Sonbhadra due to cold weather

ठंड का कहर : सोनभद्र समेत पांच जिलों में आज नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

पर्वतीय अंचलों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जारी शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पांच जिलों के डीएम ने स्कूल-कॉलेज सोमवार को बंद रखने के...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, वाराणसी। Mon, 23 Dec 2019 06:36 AM
share Share
Follow Us on

पर्वतीय अंचलों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जारी शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पांच जिलों के डीएम ने स्कूल-कॉलेज सोमवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। सोनभद्र में कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। बलिया और आजमगढ़ में सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश हैं। जबकि मिर्जापुर और भदोही में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे।

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ा दिए हैं। अब इंटर तक के सभी कालेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 व 24 दिसंबर को भी बंद रहेंगे। अवकाश देखते हुए लविवि प्रशासन ने 23 व 24 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।

प्रयागराज के जिला प्रशासन ने भी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल और कालेज 5 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने रविवार को बताया कि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश पर जिले में कड़ाके की ठंड़ के कारण सभी विद्यालयों को 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रखने के निदेर्श दिए गये हैं। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को जारी निदेर्श में इसका कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें