Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Samman Nidhi stuck of 1 lakh farmers of Maharajganj UP know why it was stopped

यूपी के इस जिले के सवा लाख किसानों की फंसी सम्मान निधि, जानिए क्यों रोकी गई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सवा लाख किसानों की सम्मान निधि फंस गई है। इन किसानों ने ईकेवाईसी व एनपीसीआई नहीं कराया है। जिससे उनकी किस्त रोक दी गई है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, महराजगंजWed, 3 Jan 2024 02:20 PM
share Share

महराजगंज जनपद के एक लाख 25 हजार किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त फंस गई है। इन किसानों ने ईकेवाईसी व एनपीसीआई नहीं कराया है। जिससे उनकी किस्त रोक दी गई है। इन किसानों ने अभी यदि केवाईसी व एनपीसीआई नहीं कराया तो उन्हें 16वीं किस्त भी नहीं मिल पाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपए तीन किस्तों में दिया जाता है। हर किस्त में दो-दो हजार रूपये लाभार्थी किसानों के खाते में भेजा जाता है। अब तक 15 किस्त तक किसानों को भेजा जा चुका है। 16वीं किस्त फरवरी या मार्च में मिल सकता है। लेकिन ऐसे किसानों को 16वीं किस्त नहीं मिलेगी जिन्होंने ईकेवाईसी, एनपीसीआई या भूलेख सत्यापन नहीं कराया है।

जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के चार लाख 89 हजार लाभार्थी किसान हैं। इसमें अभी भी एक लाख 25 हजार किसानों ने ई-केवाईसी, एनपीसीआई व भूलेख सत्यापन नहीं कराया है। ई-केवाईसी कराने का कार्य तीन वर्ष पहले से किया जा रहा है। लेकिन किसान इसमें कुछ किसान रूचि नहीं ले रहे हैं। केवाईसी नहीं कराने वालों में कुछ किसान अपात्र या फर्जी हो सकते हैं। कई बार छूट मिलने के बाद अब शासन ने सख्त निर्णय ले लिया है कि अब उन्हीं किसानों को सम्मान निधि की धनराशि मिलेगी जिस किसान ने ई-केवाईसी, एनपीसीआई व भूलेख सत्यापन करा लिया होगा।

उप निदेशक कृषि रामशिष्ट ने बताया कि केवाईसी, एनपीसीआई व एनपीसीआई नहीं कराने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एक लाख 25 हजार किसानों की किस्त रोक दी गई है। जब तक वह इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे अगली किस्त नहीं मिलेगी।                                                                      
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें