Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़samajwadi leaders walk out from Legislative Council in up over adjustment of shiksha mitra issue

शिक्षा मित्रों को समायोजित करने के मुद्दे पर विधान परिषद से सपा का बहिर्गमन

शिक्षा मित्रों को समायोजित करने के मुद्दे पर शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोकझोंक के बाद सपा ने विधान परिषद से बहिर्गमन किया। सपा ने नियम 105 के तहत शिक्षा मित्रों के समायोजन का मुद्दा...

प्रमुख संवाददाता राज्य मुख्यालयFri, 31 Aug 2018 09:27 PM
share Share

शिक्षा मित्रों को समायोजित करने के मुद्दे पर शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई नोकझोंक के बाद सपा ने विधान परिषद से बहिर्गमन किया। सपा ने नियम 105 के तहत शिक्षा मित्रों के समायोजन का मुद्दा उठाया।

सपा के संजय कुमार मिश्रा, आनन्द भदौरिया, राजेश यादव आदि ने नियम 105 के तहत शिक्षा मित्रों के समायोजन का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा मित्रों का शोषण कर रही है। नरेश चन्द्र उ‌त्तम व डा. असीम यादव ने कहा कि सपा सरकार ने एक लाख 26 हजार शिक्षा मित्रों को समायोजित कर दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें फिर से शिक्षा मित्र बना दिया। बीती जनवरी से अब तक 56 शिक्षा मित्रों की मौत हो चुकी है। 

मामला सुप्रीम कोर्ट में
इस पर अधिष्ठाता यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लिहाजा इसमें सरकार अभी क्या कर सकती है। इस पर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि जब दूसरे मामले में सरकार अध्यादेश ला सकती है तो यह सवा लाख से अधिक परिवारों से जुड़ा मामला है, इस पर अध्यादेश क्यों नहीं। इसके जवाब में नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है। इस पर नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गलत एफिडेविड देकर शिक्षा मित्रों के मामले को उलझा दिया है। इसके बाद सपा के सारे सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें