Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Salary of UP council school teachers will come in this day know the reason behind the delay
यूपी परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की सैलेरी इतने दिन में आएगी, जानें लेट की वजह
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की सैलेरी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षकों को एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।
Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Jan 2023 09:58 AM
मानव संपदा पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण इस महीने शिक्षकों का वेतन अगले हफ्ते आएगा। 6 जनवरी से वित्त व अधिकारियों को लेखा अधिकारियों को ट्रेजरी को वेतन भुगतान के लिए फाइल भेजनी होगी।
पिछले एक हफ्ते से मानव संपदा पोर्टल काम नही कर रहा था लेकिन सोमवार से पोर्टल को लाइव कर दिया गया है। अवकाश आवेदन सहित सभी काम अब किए जा सकेंगे। चूंकि इसी पर लगी हाजिरी के आधार पर शिक्षकों का वेतन बनता है। पेरोल के लिए लगभग 12500 विद्यालयों से अटेंडेंस लॉक करना शेष रह गया था जिन्हे मंगलवार को लॉक किया जाएगा। 4 और 5 जनवरी को वेतन के लिए ट्रांजेक्शन फाइल बीआरसी स्तर से एओ ऑफिस को भेजा जाना होगा। ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।